TRENDING TAGS :
Dharmendra Net Worth: धर्मेंद्र ना केवल फिल्मों से ही बिजनेस से भी करते हैं करोड़ो की कमाई
Dharmendra Net Worth In Rupees: बॉलीवुड में कई सारी सुपरहिट फिल्में दे चुके मस्त मौला धर्मेंद्र जिन्होंने कभी 51 रूपए से अपने करियर की शुरूआत की है आज हैं करोड़ो के मालिक
Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिनके डॉयलॉग आज भी लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बनाएं हुए हैं। उन्होंने कल ही यानि 9 दिसंबर 2024 को अपना 89वॉ जन्मदिन मनाया है। धर्मेंद्र इस उम्र में भी रिटायर नहीं हुए हैं. आज भी वो फिल्मों में कार्य करते हुए नजर आते हैं। देओल परिवार का हर एक सदस्य काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। लेकिन यदि देओल परिवार को किसी ने इस मुकाम पर पहुँचाया है तो वो धर्मेंद्र देओल हैं। जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब जाकर धर्मेंद्र (Dharmendra Deol) के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जिसके पीछे की वजह बना है धर्मेंद्र का धाबा गरम-धर्म डाबा, धर्मेंद्र ना केवल एक एक्टर ही हैं अपितु वो एक बिजनेस मैन भी हैं। चलिए जानते हैं कितने अमीर हैं धर्मेंद्र देओल
धर्मेंद्र कितने अमीर हैं (Dharmendra Net Worth In Rupees)-
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरूआत 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी। तब उस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को 51 रूपए तक चार्ज किया गया था। इसके बाद धर्मेंद्र ने पीछे मुड़कर कभी भी नहीं देखा, धर्मेंद्र के यदि हम निजी संपत्ति की बात करें तो कुल 450 करोड़ रूपए (Dharmendra Deol Net Worth In Rupees) के करीब है। तो वहीं उनकी साझे की संपत्ति की बात करें तो धर्मेंद्र ना केवल एक एक्टर ही हैं। अपितु धर्मेंद्र एक बिजनेसमैन (Dharmendra Business) भी हैं। उनके रेस्तरों भी चलते हैं। जिसका नाम ही-मैन और गरम-धरम डाबा रखा गया है। इसके अलावा लग्जरी कॉर्टेज रिसॉर्ट पर भी काम कर रहे हैं। तो वहीं यदि हम देओल परिवार की कुल संपत्ति की बात करें तो 1000 करोड़ रूपए (Deol Family Net Worth)तक है। धर्मेंद्र का लोनावला में 100 एकड़ का फार्महाउस है। इसके अलावा धर्मेंद्र के पास कई सारे मुंबई में फ्लैट हैं और कृषि के लिए जमीने भी हैं।
धर्मेंद्र के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है। जिसमें उनके पास रेंज-रोवर, मर्सिडीज बेंज समेत कई सारी लग्जरी कारें शामिल हैं। धर्मेंद्र का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम विजेता फिल्म्स हैं। जिसकी स्थापना धर्मेंद्र ने 1993 में की थी।
धर्मेंद्र पर लगा चिटिंग का आरोप (Dharmendra Cheating Case)-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गरम धरम ढाबा फ्रेंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य को समन जारी किया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल द्वारा जारी समन दिल्ली के व्यवसायी सुशील कुमार की शिकायत के बाद जारी किया गया है। जिन्होंने दावा किया है कि गरम धरम ढाबा फ्रेंचाइजी में निवेश करने के लिए उन्हें गुमराह किया गया था।