×

धर्मेश ने भरा आंचल के घर का तीन साल का किराया

Manali Rastogi
Published on: 16 Oct 2018 12:00 PM IST
धर्मेश ने भरा आंचल के घर का तीन साल का किराया
X

मुंबई: टीवी शो 'डांस प्लस 4'में कैप्टन बने धर्मेश येलांदे ने हमेशा प्रतियोगियों का सपोर्ट किया है। हाल ही में उन्होंने एक और प्रतियोगी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। दरअसल, प्रतियोगी का परिवार आर्थिक तंगी के कारण घर का किराया नहीं दे पा रहा था।

यह भी पढ़ें: SDM ने भंडारा कराने पर लगाई रोक, लोगों ने कहा- तुगलकी है फरमान

ऑडिशन्स में आंचल के कमाल के परफॉर्मेंस से धर्मेश बेहद प्रभावित हुए थे और जब उन्होंने सुना कि घर का किराया भरने के लिए पैसे नहीं होने के बावजूद उनका परिवार डांसर बनने के उसके सपने को पूरा करने के लिए उन्हें सपोर्ट कर रहा है, तो उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला किया। उन्हें सपोर्ट करने के लिए धर्मेश ने 3 साल तक का उनका घर का किराया भरने का

निर्णय लिया, ताकि उनके परिवार को छत मिल सके। असम के जोरहट की रहने वाली आंचल के परिवार के लिए धर्मेश का यह कदम उठाने से उन्हें वाकई में टेंशन से राहत मिली और अब वह बिना किसी तनाव के अपने डांसिंग के जुनून को पूरा कर सकती हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story