×

VIDEO: 'हर गली में धोनी है' एंथम रिलीज, 16 शहरों के 104 जगहों पर हुआ शूट

suman
Published on: 22 Sept 2016 4:58 PM IST
VIDEO: हर गली में धोनी है एंथम रिलीज, 16 शहरों के 104 जगहों पर हुआ शूट
X

मुंबई: इंडियन क्रिकेट टीम के लीजेंड एम. एस. धोनी के बायोपिक पर फिल्म बनकर तैयार है। आपको बता दें कि फिल्म का एक सॉन्ग बनकर तैयार है जिसे 16 सिटी में शूट किया गया है। फिल्म धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी का एंथम सॉन्ग हर गली में धोनी है ... रिलीज हो गया है। इस एंथम को फिल्म के स्टार कास्ट की जगह आम पब्लिक और धोनी फैन्स पर फिल्माया गया है और 16 सिटी के 104 स्थानों पर इसे शूट किया गया है। मेकर्स ने इसे फिल्म की स्टारकास्ट के साथ शूट करने के बजाय धोनी के फैन्स के साथ शूट किया है।आपको बता दें कि हर गली में धोनी है....एंथम में खेल भावना को केंद्र में रखा गया है, लेकिन इसे फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी। इसके ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म के तीनों गानें बेसब्रियां, कौन तुझे और जब तक को पसंद किया जा रहा है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, अनुपम खेर, भूमिका चावला, दिशा पटानी लीड रोल में है।



suman

suman

Next Story