TRENDING TAGS :
Dhoom 4 Movie: धूम 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी फिल्म पर आया अपडेट
Dhoom 4 Movie Update: रणबीर कपूर की फिल्म धूम 4 पर आया अपडेट,कबसे शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
Dhoom 4 Movie: वाईआरएफ यूनिवर्स की फिल्म धूम अब तक चार किस्ते आ चुके हैं। जिनमें जॉन अब्राहम से लेकर ऋतिक रोशन और आमिर खान नज़र आ चुके हैं। Dhoom Movie के सब ही भाग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा चुके हैं। अब तक ऐसी खबरें आ रही थी की धूम 4 में सलमान खान नज़र आएंगे लेकिन रणबीर कपूर के जन्मदिन के दिन ये क्लियर हो गया कि धूम 4(Dhoom 4 Movie) में मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर नजर आएंगे.अब जाकर धूम 4(Dhoom 4 ) की शूटिंग पर अपडेट आया है।
रणबीर कपूर की फिल्म धूम 4 पर आया अपडेट (Ranbir Kapoor New Movie Dhoom 4 Update)-
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस लव और वॉर की शूटिंग में बिजी हैं। जिसमें रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल नज़र आएंगे.तो वही काफी समय से धूम 4 (Dhoom 4) का इंतजार कर रहे फैंस ये जनना चाहते हैं धूम 4 की शूटिंग कब शुरू होगी अब जाकर अपडेट आया है।
रिपोर्ट्स की माने तो इस बार धूम 4 पूरी तरह से रीबूट होगी और इसमें मूल कलाकार नहीं होंगे। दो युवा सितारों के नए पुलिस जोड़ी की भूमिका निभाने की उम्मीद है, जो फ्रैंचाइज़ को एक नई दिशा में ले जाएगा। फिल्म का लक्ष्य भारतीय सिनेमा के लिए वैश्विक मानक के साथ अब तक की सबसे बड़ी धूम फिल्म बनना है.
धूम 4 के लिए दर्शक को काफी लंबा इंतजार करना होगा। क्योकि धूम 4 (Dhoom 4) की शूटिंग अप्रैल 2026 में शुरू होगी। अभी तो धूम 4 की कास्टिंग पर काम चल रहा है।
आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत यह फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जोकी 20 मार्च, 2026 को रिलीज़ होगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद Ranbir Kapoor धूम 4 पर काम शुरू करेंगे।
धूम 4 के बाद रणबीर कपूर एनिमल 2 पर काम शुरू कर सकते हैं।रणबीर कपूर के पास बैक टू बैक कई सारी फिल्में हैं। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, " धूम 4 के लिए कपूर को अलग लुक अपनाना होगा और ऐसा करने से पहले वह अपने दो मौजूदा प्रोजेक्ट पूरे करेंगे।"