×

Dhoom Dhaam Review: सुहागरात बदल गई आफत की रात में यामी गौतम प्रतीक गाँधी की फिल्म धूम धाम कैसी है

Dhoom Dhaam Movie Review: यामी गौतम और प्रतीक गाँधी की फिल्म धूम धूम नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज, जानिए कैसी है फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 14 Feb 2025 8:00 AM IST (Updated on: 14 Feb 2025 8:01 AM IST)
Dhoom Dhaam Review
X

Dhoom Dhaam Movie Review (Image Credit- Social Media)

Dhoom Dhaam Review: नेटफ्लिक्स इंडिया ने वेलेंटाइन डे के अवसर पर यानि 14 फरवरी 2025 को यामी गौतम और प्रतीक गाँधी की अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म धूम धाम रिलीज की है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा धमाकेदार था। फिल्म के ट्रेलर के बाद से दर्शकों को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है। फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी है यामी गौतम और प्रतीक गाँधी की फिल्म धूम धाम

धूम धाम मूवी रिव्यू (Dhoom Dhaam Movie Review In Hindi)-

ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित यामी गौतम और प्रतीक गाँधी की फिल्म धूम-धाम नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हो चुकी है। में नवविवाहित जोड़े की कहानी को दर्शाया गया है। जिसमें प्रतीक गाँधी की शादी यामी गौतम के साथ होती है। और उनकी शादी की रात अफरा-तफरी में बदल जाती है। जब दो बंदूकधारी उनके कमरे में घुस जाते हैं और चार्ली की मांग करते हैं। ये सब देखकर प्रतीक गाँधी शॉक्ड हो जाते हैं तो वहीं यामी गौतम वहाँ से बच निकलने के लिए बंदूकधारियों पर गोलियाँ चलाती है। जिसे देखकर प्रतीक गाँधी और ज्यादा आश्चर्यचकित हो जाते हैं। इसके बाद एक्शन से भरपूर रहस्य-रोमांच की कहानी शुरू हो जाती है। धूम धाम में नवविवाहित जोड़े कोयल और वीर की कहानी को दर्शाया गया है। और उनकी पहली रात एक अप्रत्याशित मोड़ लेती है। जब एक बेहतरीन

शाम भ्रामक पहचान, आश्चर्यजनक मेहमानों और कुछ गंभीर रूप से अजीब स्थितियों से भरी रात में बदल जाती है। रहस्यमय गुंडों के पीछे उनकी तलाश और हर तरफ चुनौतियों के साथ एक सवाल हवा में घूम रहा है। यदि आप भी जानना चाहते है कि आखिर ये चार्ली कौन है, जिसकी तलाश में गुंडे वीर और कोयल के पीछे पड़े हुए हैं। क्या है उनका चार्ली से नाता तो इसके लिए आपको जाकर नेटफ्लिक्स पर पूरी फिल्म देखनी होगी। धूम धाम का निर्माण बी62 स्टूडियो के आदित्य धर और लोकेश धर और जियो

स्टूडियो की ज्योति देशपांडे द्वारा किया गया है। तो वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी काफी अवरेज है। अब देखने लायक होगा कि दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story