×

Dhruv Rathee Wife Pregnant: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी बनने वाले हैं पिता, जानिए इनकी लवस्टोरी

Dhruv Rathee Wife Juli Lbr Pregnant: ध्रुव राठी की पत्नी जुली एलबीआर प्रेग्नेंट हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लोगों ने दी बधाई

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 10 July 2024 9:52 AM IST (Updated on: 10 July 2024 9:56 AM IST)
Dhruv Rathee Wife Pregnant
X

Dhruv Rathee Wife Pregnant

Dhruv Rathee Wife Pregnant: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी(Dhruv Rathee) जो हमेशा अपने यूट्यूब वीडियो की वजह से चर्चा में रहते हैं, या अपने द्वारा दिए गए किसी बयान की वजह से लेकिन इस बार ध्रुव राठी अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। बता दे कि ध्रुव राठी पिता बनने वाले हैं ध्रुव राठी की पत्नी (Dhruv Rathee Wife) जूली एलबीआर प्रेग्नेंट हैं.सोशल मीडिया पर ध्रुव राठी और उनकी पत्नी की तस्वीर वायरल हो रही हैं।

ध्रुव राठी की पत्नी गर्भवती है (Dhruv Rathee Wife Juli Lbr Pregnant In Hindi)-

देश के मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी(Dhruv Rathee) के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. बता दे कि ध्रुव राठी की पत्नी जूली एलबीआर प्रेग्नेंट हैं, इसके बारे में खुद Dhruv Rathee ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया हैं। जबसे ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उस समय से हर कोई ध्रुव राठी और उनकी पत्नी को बधाई दे रहा है.जिसमें Juli Lbr अपना बेबी बंप शो करती हुई नज़र आई हैं। तो वही ध्रुव राठी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि-बेबी राठी सितम्बर में आ रहा है। ध्रुव राठी और जूली एलबीआर(Dhruv Rathee Wife) का ये पहला बच्चा है।

ध्रुव राठी पत्नी जूली एलबीआर प्रेम कहानी (Dhruv Rathee Wife Juli Lbr Love Story In Hindi)-

ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) का जन्म हरियाणा में हुआ है। तो वही ध्रुव राठी अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी करने के बाद जर्मनी चले गये. उन्होंने जर्मनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमटेक(Dhruv Rathee Qualification) किया. इसी दौरान उनकी मुलाकात जुली से हुई थी. जुली (Juli Lbr) मूल रूप से जर्मनी की रहने वाली हैं. इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई फिर दोनो ने शादी कर ली। ध्रुव और जुली ने एक दूसरे को 5 साल डेट किया और साल 2021 (Dhruv Rathee Marriage Date) के नवंबर में ऑस्ट्रिया के विएना में शादी के बंधन में बंध गए.



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story