TRENDING TAGS :
Kahan Shuru Kahan Khatam Review: शादी से तो बच सकते हो लेकिन प्यार से नहीं, जानिए कैसी है फिल्म
Kahan Shuru Kahan Khatam Review In Hindi : सिंगर से एक्ट्रेस बनी ध्वनि भानुशाली की पहली फिल्म कहाँ शुरू कहाँ खत्म रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
Kahan Shuru Kahan Khatam Review In Hindi: वास्ते जा भी दू गाने से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिंगर ध्वनि भानुशाली अब एक्टिंग की दुनिया में उतर चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म Kahan Shuru Kahan Khatam आज सिनेमाघमों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ आसिम गुलाटी है। फिल्म का प्रमोशन दोनों ने काफी जोरो शोरो के साथ किया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही पता चल गया था कि फिल्म की कहानी में Dhavni Bhanushali एक भगोड़ी दुल्हन का किरदार निभा रही हैं। तो वहीं Aashim Gulati जो शादियाँ तोड़ देने वाले लड़कों में से एक है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
कहाँ शुरू कहाँ खत्म मूवी की कहानी क्या है (Kahan Shuru Kahan Khatam Review In Hindi)-
लुका छिप्पी, मिमि जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले डायेक्टर Laxman Utekar अब सिंगर ध्वनि भानुशाली (Dhavni Bhanushali) के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम है Kahan Shuru Kahan Khatam तो वहीं आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में ध्वनि भानुशाली के अपोटिज आशिम गुलाटी (Aashim Gulati) है। फिल्म की कहानी में ध्वनि भानुशाली जो कि एक गैंगेस्टेर घराने से रहती हैं। उनके घरवालें जबरदस्ती उनकी शादी कराते हैं। जिसकी वजह से वो अपनी शादी के मंडप से भाग जाती हैं। तो वहीं आशिम गुलाटी जोकि एक टीचर होते हैं। लेकिन उनको शादियाँ तुड़वाने का काफी शौक होता है। आशिम के पापा चाहते हैं कि बेटे का घर बस जाए है। तो वहीं आसिम ध्वनि की शादी में गए होते हैं जहाँ से वो भाग जाती है। जिसके बाद आशिम ध्वनि भानुशाली को अपने घर ले आते हैं। जहाँ पर आशिम के घरवालें ध्वनि को बहु समझ लेते हैं। और दोनों को एक साथ पति-पत्नी के रूप में रहना पड़ता है। तो वहीं दूसरी तरफ ध्वनि के पिता जोकि एक गैंगेस्टर हैं। वो अपने आदमियो से कहते हैं कि जबतक बेटी की शादी नहीं होगी, तबतक शादी का मंडप नहीं हटेगा। जिसके बाद सारे बाराती डर जाते हैं। इन सब चीजों से आशिम गुलाटी के परिवार वाले हैं अंजान, इन दोनों की शादी ना करने की जिंद एक ऐसे मोड़ पर इन दोनों को ले आती हैं। कि दोनों एक-दूसरे से इस कदर प्यार करने लगते हैं। अब इनकी प्रेम कहानी किस मोड़ पर खत्म होती है। ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
कहाँ शुरू कहाँ खत्म मूवी रिव्यू (Kahan Shuru Kahan Khatam Movie Review In Hindi)-
इस फिल्म का निर्देशन निर्देशन सौरभ दासगुप्ता ने किया है। तो वहीं फिल्म में मुख्य भूमिका में ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी हैं। इनके अलावा फिल्म (Kahan Shuru Kahan Khatam Movie) में सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली समेत कई कलाकार हैं। ध्वनि भानुशाली की ये पहली फिल्म है। जिसके अनुसार उन्होंने फिल्म में पहली बार ठीक-ठाक एक्टिंग की है। तो वहीं आशिम गुलाटी अनुभवी कलाकार हैं। उनकी एक्टिंग इस फिल्म में जबरदस्त है। यदि हम Kahan Shuru Kahan Khatam Movie की कहानी की बात है। तो फिल्म की कहानी कोई नई है इस तरह की आपने पहले भी कई फिल्में देखी होगी। जिसमें भगोड़ी दुल्हन गैंगेस्टर बाप और जबरदस्ती शादी फिर प्यार, हमारे अनुसार फिल्म की कहानी औसतन हैं। बाकि फिल्म में कॉमेडी का डोज, गाने और पंच लाइन बेहतरीन हैं।