×

Dil Dhadakne Do 2 Story: हर किरदार की होगी एक अलग कहानी, ड्रामा से भरपूर होगी फिल्म

Dil Dhadakne Do 2 Story: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर जोया अख्तर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दिल धड़कने दो 2' को लेकर काफी चर्चा में हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 1 May 2024 11:00 AM IST (Updated on: 1 May 2024 12:55 PM IST)
Dil Dhadakne Do 2 Story
X

Dil Dhadakne Do 2 Story (Image Credit: Social Media)

Dil Dhadakne Do 2 Story: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'दिल धड़कने दो 2' (Dil Dhadakne Do 2) को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म की कहानी और किरदारों को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही थी। वहीं, अब फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बार फिल्म की कहानी क्या होगी? क्या फिल्म में एक नई कहानी दिखाई जाएगी या फिर पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा? आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

क्या होगा फिल्म 'दिल धड़कने दो 2' की कहानी? (Dil Dhadakne Do 2 Story In Hindi)

जोया अख्तर ने 'दिल धड़कने दो 2' को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें, तो जोया इस फिल्म की कहानी को पहले पार्ट से भी ज्यादा जानदार बनाना चाहती हैं यानी इस बार फिल्म की कहानी में पहले से भी ज्यादा इमोशन और ड्रामा होने वाला है। हालांकि, फिल्म पहले पार्ट से पहले काफी ज्यादा अलग होगी या फिर ये कहा जाए कि फिल्म में एक फ्रेश कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म के किरदारों को भी कहानी के मुताबिक कास्ट किया जाएगा ताकि इसकी स्टोरी जानदार लगे। हालांकि, अभी फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।


आमिर खान ने मिलाया जोया अख्तर संग हाथ (Aamir Khan In Zoya Akhtar Movie Dil Dhadakne Do 2)

बता दें कि आमिर खान फिल्म 'दिल धड़कने दो 2' में नजर आ सकते हैं। आमिर ने इस फिल्म के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई है और इसलिए जोया और आमिर इस फिल्म लेकर बातचीत कर रहे हैं। फिल्म में आमिर का किरदार एक मिडल क्लास व्यक्ति पर होगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो जोया का मानना है की आमिर इस रोल के लिए फिट है। साथ ही आमिर ने जोया को आश्वाशन देते कहा है की उन्हे किसी भी भी चीज की जरूरत हो तो वह उनकी टीम से मदद ले सकती हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर जोया और आमिर की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।


ब्लॉकबस्टर रहा था फिल्म का पहला पार्ट (Ranveer Singh Priyanka Chopra Movie Dil Dhadakne Do)

फिल्म के पहले पार्ट पर अगर बात करें, तो इस फिल्म में एक बड़ी स्टार कास्ट थी। फिल्म में अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर और विक्रांत मैसी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भाई-बहन की भूमिका में थे। बता दें कि पहले इस फिल्म में जोया अख्तर करीना कपूर और रणबीर कपूर को भाई-बहन की जोड़ी के रूप में कास्ट करना चाहती थीं। वहीं, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 144 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story