ट्रेजडी किंग द‍िलीप कुमार लगातार दूसरे महीने पहुंचे हॉस्पिटल, चल रहा निमोनिया का ट्रीटमेंट

Manali Rastogi
Published on: 9 Oct 2018 5:08 AM GMT
ट्रेजडी किंग द‍िलीप कुमार लगातार दूसरे महीने पहुंचे हॉस्पिटल, चल रहा निमोनिया का ट्रीटमेंट
X

नई दिल्ली: वेटेरन एक्टर दिलीप कुमार रविवार रात से अस्पताल में एडमिट हैं। बता दें, बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग को निमोनिया का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। बता दें, दिलीप साहब लगातार दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इससे पहले उन्हें 5 सितंबर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में सीने में दर्द और चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से एडमिट किया गया था।

यह भी पढ़ें: …तो इसलिए विलियम नोर्डहॉस, पॉल रोमर को अर्थशास्त्र क्षेत्र में मिलेगा नोबेल पुरस्कार

दिलीप कुमार इस वक्त 95 साल के हैं। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर (अब पाकिस्‍तान में) शहर में हुआ था। इसके बाद जब बंटवारा हुआ था, तब वह इंडिया शिफ्ट हो गए। दिलीप साहब सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में फेमस हैं। यही कारण है कि उन्हें पाकिस्‍तान के सर्वोच्‍च सम्‍मान निशान-ए- इम्‍त‍ियाज से नवाजा जा चुका है।

बॉलीवुड को दे चुके हैं ये फिल्में

वेटेरन एक्टर दिलीप कुमार के खाते में कई बेहतरीन फिल्में आती हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1944 में फिल्‍म ज्‍वार भाटा से की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। क्रांति, गंगा जमुना, मधुमती, कोहिनूर, राम और श्‍याम, आजाद, सौदागार जैसी फिल्में दिलीप साहब की प्रमुख खबरें हैं।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story