दिलीप कुमार न डायलिसिस पर और न ही वेंटिलेटर पर, किडनी में सुधार

Rishi
Published on: 6 Aug 2017 11:26 AM GMT
दिलीप कुमार न डायलिसिस पर और न ही वेंटिलेटर पर, किडनी में सुधार
X

मुंबई : गुर्दे की समस्या से जूझ रहे यहां अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं। अस्पताल के एक चिकित्सक, जलाल डी. पार्कर ने कहा, "वह कल (शनिवार) की बनिस्बत बेहतर स्थिति में हैं। वह न डायलिसिस पर हैं, और न ही वेंटिलेटर पर हैं। किडनी में सुधार हो रहा है।"

दिलीप (94) को डिहाइड्रेशन और पेशाब के मार्ग में संक्रमण की समस्या के कारण चार अगस्त की शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये भी देखें:शिवराज की जिद्द मेधा का उपवास 11 वें दिन भी जारी, गिर रहा स्वास्थ्य

बड़े पर्दे पर वह अंतिम बार वर्ष 1998 की फिल्म 'किला' में दिखे थे। अभिनेता को वर्ष 1994 में पद्म विभूषण और 2015 में दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

उन्होंने 'देवदास', 'मुगल-ए-आजम' और 'कर्मा' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story