×

एक्टर दिलीप कुमार की हालत अचानक बिगड़ी, लीलावती हॉस्पिटल में हुए एडमिट

By
Published on: 7 Dec 2016 9:39 AM IST
एक्टर दिलीप कुमार की हालत अचानक बिगड़ी, लीलावती हॉस्पिटल में हुए एडमिट
X

dilip-kumar

मुंबई: हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर दिलीप कुमार की अचानक हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें लीलवती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। खबरों की माने तो दिलीप कुमार को पिछले कुछ समय से पैरों में सूजन और दर्द की शिकायत कर रहे थे। इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। वहां उनके साथ उनकी फैमिली मौजूद है।

दिलीप कुमार इससे पहले भी कई बार हॉस्पिटल में एडमिट में एडमिट हो चुके हैं। वहीं इस बारे में दिलीप कुमार की वाइफ सायरा बानो का कहना है कि रूटीन चेकअप के लिए तो उन्हें वैसे भी हॉस्पिटल ले जाना था। लेकिन पैरों में सूजन की वजह से उन्हें जल्दी हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक दिलीप कुमार को सर्दी और खांसी की भी शिकायत है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

दिलीप कुमार की वाइफ सायरा बानो का कहना है कि 'इंशा अल्लाह दिलीप कुमार जल्दी से ठीक हो जाए ताकि वे उनको 11 दिसंबर से पहले घर ले जा सकें'।

ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि 11 दिसंबर को दिलीप कुमार का जन्मदिन है। दिलीप कुमार ने नया दौर, देवदास, कर्मा, राम और श्याम, मधुमती, मुग़ल-ए-आजम जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

आगे की स्लाइड में देखिए हिंदी फिल्मों में दिलीप कुमार के यादगार पल

dilip-kumar

आगे की स्लाइड में देखिए दिलीप कुमार और सायरा बानो की अट्रैक्टिव तस्वीर

dilip-kumar

आगे की स्लाइड में देखिए दिलीप कुमार की बेस्ट फोटोज

dilip-kumar

आगे की स्लाइड में देखिए दिलीप कुमार की यंग दिनों की तस्वीर

dilip-kumar

आगे की स्लाइड में देखिए दिलीप कुमार की बेस्ट फोटोज

dilip-kumar

आगे की स्लाइड में देखिए दिलीप कुमार के को-एक्टर्स के साथ यादगार पल

dilip-kumar

आगे की स्लाइड में देखिए दिलीप कुमार की बेस्ट यादें

dilip-kumar



Next Story