×

ट्रेजेडी किंग के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, शायरा के हाथ में बंगले की चांबी

suman
Published on: 12 Sept 2017 5:25 PM IST
ट्रेजेडी किंग के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, शायरा के हाथ में बंगले की चांबी
X

मुंबई: ट्रेजेडी किंग एक्टर दिलीप कुमार की इन दिनों में तबीयत खराब चल रही थी। लेकिन अब वह काफी हद तक ठीक है। काफी समय से दिलीप कुमार के नाम पर सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल था। ये केस उनके बंगले को लेकर था।अब वह ये केस जीत गए है और उनके बंगले की चांबियां उन्हें सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें...बुसान फिल्म महोत्सव में मुकाबला करेगी देवाशीष मखीजा की हिंदी फिल्म ‘अज्जी’

सायरा बानो बंगले की चांबियां लेकर खुश नजर आई। पाली हिल्स बंगले के विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिलीप कुमार से कहा था कि वे रियल एस्टेट फर्म को आंशिक भुगतान के तौर पर 20 करोड़ की रकम सुप्रीम कोर्ट में रजिस्ट्री कराएं। साल 2006 में दिलीप कुमार ने मुंबई के रियल एस्टेट फर्म प्राजिता डेवलपमेंट से 2412 स्क्वायर गज में फैले इस बंगले के डेवलपमेंट के लिए करार किया था, लेकिन बिल्डर ने कोई काम नहीं किया, इसके बाद दिलीप कुमार ने बंगले को बिल्डर से वापिस लेने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने दिलीप कुमार से कहा था कि वो चार हफ़्ते के अंदर डिमांड ड्राफ्ट के तौर पर रजिस्ट्री में 20 करोड़ की रक़म जमा कराएं और फर्म को इसकी सूचना दें।

यह भी पढ़ें...ट्विटर पर पूरे हुए अनुपम खेर के 1 करोड़ फॉलोवर्स, ट्वीट कर जताया आभार



suman

suman

Next Story