×

दिलीप कुमार ने ट्विटर पर दी अपने ठीक होने की खबर, फैंस का भी किया शुक्रिया

By
Published on: 7 Dec 2016 12:38 PM IST
दिलीप कुमार ने ट्विटर पर दी अपने ठीक होने की खबर, फैंस का भी किया शुक्रिया
X

dilip-kumar-sayra

मुंबई: बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर दिलीप कुमार को हाल ही में उनकी बिगड़ी हालत के चलते लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। जिसके बाद से उनके फैंस में खलबली मच गई। लोग उनके लिए दुआएं करने लगे। बता दें कि मुग़ल-ए-आजम फिल्म से शोहरत की बुलंदियों पर चढ़ने वाले 94 साल के एक्टर दिलीप कुमार को पैरों में सूजन और दर्द के चलते मंगलवार शाम को लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।



लेकिन अब दिलीप कुमार के फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह पहले से बेहतर हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा कि किसी ने कहा है कि 'स्वास्थ्य ही धन होता है मैं आप सबका शुक्रगुजार हूं कि आप सभी ने हमेशा अपनी दुआओं में याद रखा।'



आगे की स्लाइड में जानिए और क्या कहा है दिलीप कुमार ने ट्विटर पर



दिलीप कुमार ने ‘आन’, ‘दाग’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘मुगले आजम’, ‘राम और श्याम’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच पहचान बनाई है।



Next Story