TRENDING TAGS :
Diljit Dosanjh Video: दिलजीत दोसांझ के सामने पीएम मोदी ने किया कुछ ऐसा, होने लगी तारीफ, देखें वीडियो
PM Modi-Diljit Dosanjh Video: दिलजीत दोसांझ के नए साल के पहले दिन का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग नजर आ रहें हैं,
PM Modi-Diljit Dosanjh Viral Video: नया साल शुरू हो चुका है और शुरू होते ही लोगों में जबरदस्त जोश भी देखने को मिल रहा है। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी बेहद ही खास अंदाज में अपने नए साल की शुरुआत की, जी हां! दिलजीत दोसांझ के नए साल के पहले दिन का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग नजर आ रहें हैं, दिलजीत और पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
दिलजीत दोसांझ पीएम मोदी वायरल वीडियो (PM Modi-Diljit Dosanjh Video)
दिलजीत दोसांझ ने 1 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ करते दिख रहें हैं, वे कहते हैं - भारत के गांव का एक लड़का अपनी मेहनत और लगन से देश और दुनिया में नाम कमाता है, तो यह बहुत गर्व की बात है।
इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ पीएम नरेंद्र मोदी को एक गाना भी सुनाते हैं, दिलजीत का गाना सुन नरेंद्र मोदी से कंट्रोल नहीं होता और वे पास रखे एक टेबल पर ही अपने हाथों से तबला बजाने लग जाते हैं। पीएम मोदी का ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। बता दें कि दिलजीत और नरेंद्र मोदी का ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहें हैं। वीडियो को जबरदस्त व्यूज मिल ही रहा है, साथ ही दिलजीत और नरेंद्र मोदी का यह कोलेबोरेशन की चर्चा भी देश भर में होने लगी है। कमेंट बॉक्स में जमकर दोनों की तारीफ की जा रही है।
दिलजीत दोसांझ वर्कफ्रंट (Diljit Dosanjh WorkFront)
दिलजीत दोसांझ का नाम इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि पिछले कुछ समय से वे अपने कॉन्सर्ट को लेकर खबरों में हैं, उनके कॉन्सर्ट की वजह से अच्छी खासी कंट्रोवर्सी भी हो चुकी है। वहीं दिलजीत दोसांझ बहुत ही जल्द फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे, जिसमें सनी देओल और वरुण धवन जैसे एक्टर्स भी हैं। फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।