×

बॉलीवुड के साथ-साथ अब हॉलीवुड में भी अपना टैलेंट शो करेंगी डिंपल कपाड़िया

दि हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, एरोन टेलर-जॉनसन, केनेथ ब्रेनेग, क्लिमेंस पोएसी और माइकल केन भी इस फिल्म में भूमिकाएं निभाएंगे।

Roshni Khan
Published on: 23 May 2019 7:08 AM IST
बॉलीवुड के साथ-साथ अब हॉलीवुड में भी अपना टैलेंट शो करेंगी डिंपल कपाड़िया
X

मुंबई/लॉस एंजिलिस: जानीमानी अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया हॉलीवुड के जानेमाने फिल्म निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की अगली फिल्म ‘टेनेट’ में नजर आएंगी। बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की।

ये भी देंखे:एससीओ बैठक से इतर सुषमा और कुरैशी ने एक-दूसरे का अभिवादन किया

दि हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, एरोन टेलर-जॉनसन, केनेथ ब्रेनेग, क्लिमेंस पोएसी और माइकल केन भी इस फिल्म में भूमिकाएं निभाएंगे।

ये भी देंखे:मतगणना से पहले जानिए कैसे होगा EVM और पर्चियों का मिलान

हालांकि, डिंपल (61) की तरफ से इस बाबत अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले, डिंपल हॉलीवुड फिल्म ‘लीला’ में अहम किरदार अदा कर चुकी हैं। यह फिल्म 2002 में आई थी।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story