×

‘बिग बॉस’ फेम डिंपी गांगुली के घर आई नन्हीं परी, नाम रखा ‘रिआना’

shalini
Published on: 26 Jun 2016 2:24 PM IST
‘बिग बॉस’ फेम डिंपी गांगुली के घर आई नन्हीं परी, नाम रखा ‘रिआना’
X

[nextpage title="next" ]

dimpy gaguly डिंपी गांगुली - फाइल फोटो

मुंबई: टेलीविजन के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में प्रतिभागी रह चुकी और राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली के घर एक क्यूट सी बेटी ने जन्म लिया है। डिंपी ने लास्ट इयर दुबई के बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी थी। उनकी बेटी के जन्म की खबर खुद डिंपी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी इस नन्ही परी का नाम रिआना रखा है।

आगे की स्लाइड में देखिए साथ में क्या कहा डिंपी ने

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

बेटी के दुनिया में आने से पहले डि़ंपी ने बेबी बंप के साथ एक तस्‍वीर शेयर की थी उनके साथ रोहित भी थे। बता दें कि डिंपी ने फोटो के साथ एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है। उन्‍होंने लिखा है,' एक साल पहले ही हमदोनों ने एकदूसरे का साथ निभाने का फैसला किया था...विश्‍वास नहीं होता कैसे समय बीत गया ऐसा महसूस हो रहा है जैसे ये कल की ही बात हो। डिंपी उस समय काफी चर्चा में आई थी जब उन्‍होंने टीवी शो 'राहुल दुल्‍हानियां ले जाएंगे' के दौरान राहुल महाजन से शादी कर ली थी दोनों की शादी नहीं चली और साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story