×

ससुराल सिमर के बाद अब दीपिका कक्कड़ की इस शो से होने वाली है एंट्री

suman
Published on: 17 April 2017 12:24 PM IST
ससुराल सिमर के बाद अब दीपिका कक्कड़ की इस शो से होने वाली है एंट्री
X

मुंबई: सीरियल कोई लाट के आया है में अब होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा। इन दिनों सीरियल का ट्रैक गीतांजलि यानि ​​सुरभी ज्योति के इर्द-गिर्द घूम रहा है जो अपने पति अभिमन्यु (शोएब इब्राहिम) के असली हत्यारे को ढूंढने की कोशिश कर रही हैं।

आगे...

अब आने वाले एपिसोड में शो में एक नई एंट्री देखने को मिलेगी। पिछले महीने हमने आपको बताया था कि दीपिका कक्कड़ कोई लौट के आया है में एंट्री ले सकती हैं। लेकिन उनके रोल को ज्यादा दिनों तक नहीं दिखाया जाएगा। किस तरह का होगा दीपिका का रोल इसके बारे में अभी कोई क्लू नहीं मिल पाया है।

आगे... हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका और शोएब कुछ सीन को एक साथ शेयर करते हैं या नहीं। इन दिनों दीपिका और शोएब डांसिंग शो नच बलिए-8 में जोड़ी के तौर पर अपनी डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं।



suman

suman

Next Story