×

फिल्म 'मशीन' का ट्रेलर जारी, अब्बास के बेटे मुस्तफा कर रहे हैं डेब्यू

suman
Published on: 24 Feb 2017 10:29 AM IST
फिल्म मशीन का ट्रेलर जारी, अब्बास के बेटे मुस्तफा कर रहे हैं डेब्यू
X

मुंबई: अब्बास-मस्तान की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट डायरेक्टर जोड़ी है। दोनों भाईयो ने एक से एक सस्पेंस वाली फिल्में बनाई है। अब इनमें से एक के बेटे की फिल्म आ रही है। अब्बास के बेटे मुस्तफा बर्मावाला हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं।

मुस्तफा फिल्म ‘मशीन’ के साथ डेब्यू करने वाले है। फिल्म का टीजर तो पहले ही रिलीज हो गया था। अब ‘मशीन’ का ट्रेलर भी आ गया है। ट्रेलर शानदार लग रहा है। फिल्म में मुस्तफा के साथ कायरा आडवानी को लिया गया है।

अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बन रही ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी।



suman

suman

Next Story