×

कंगना के बारे में डायरेक्टर अनुराग बासु बोले- चिंगारी दिखी थी उसमें पर...

By
Published on: 3 Oct 2017 4:18 PM IST
कंगना के बारे में डायरेक्टर अनुराग बासु बोले- चिंगारी दिखी थी उसमें पर...
X

मुंबई: वर्ष 2006 में कंगना रनौत की बॉलीवुड फिल्म 'गैंगस्टर' का निर्देशन कर चुके अनुराग बसु का कहना है कि वह एक कलाकार के रूप में बढ़ रही हैं और उन्हें इसे लेकर गर्व महसूस होता है।

यह भी पढ़ें: आदित्य के नोटिस का जवाब भेजा कंगना के वकील ने, कहा-मुवक्किल को दिलाएंगे न्याय

'लाइफ इन ए मेट्रो' और 'काइट्स' में कंगना के साथ काम कर चुके अनुराग बसु से अभिनेत्री के कलाकार के रूप में आगे बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "वह शानदार हैं। कंगना प्रत्येक फिल्म के साथ बढ़ रही हैं। मुझे याद है कि 'गैंगस्टर' की शूटिंग शुरू करने से पहले हमने एक कार्यशाला की थी।"

यह भी पढ़ें: जल्द देख सकेंगे ‘क्वीन’ का मलयालम रीमेक, पर कंगना की जगह होगी यह एक्ट्रेस

उन्होंने कहा, "मैंने उनमें एक चिंगारी देखी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह इतनी बड़ी स्टार बनेंगी। हम उनके किरदार के लिए उन्हें तैयार करने के लिए उनके उच्चारण, लुक्स और कई चीजों पर ध्यान दे रहे थे। अब उन्हें देखिए, वह हर किरदार को बखूबी निभाती हैं। मुझे एक कलाकार के रूप में उनके विकास को देखकर गर्व महसूस होता है।"

भले ही उन्हें कंगना के साथ फिल्म में काम किए सात वर्ष हो चुके हैं, लेकिन बसु का कहना है कि वह अब भी संपर्क में हैं।

-आईएएनएस



Next Story