×

अनुराग की पांच भी थी विवादित, नहीं पहुंची थी सिनेमा घरों तक

Newstrack
Published on: 17 Jun 2016 1:14 PM IST
अनुराग की पांच भी थी विवादित, नहीं पहुंची थी सिनेमा घरों तक
X

लखनऊ: अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म पांच भी अपनी स्टोरी और गंदे, भद्दे डायलॉग्स के कारण थियेटर तक नहीं पहुंच सकी थी।

इसमें के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव,विजय मौर्य,जाय फर्नांडिस ओर तेजस्विनी कोलहापुरे ने मुख्य भूमिका निभाई थी । फिल्म 1976—77 में जोशी अभयंकर सीरियल मर्डर पर आधारित थी।

सेंसर बोर्ड में इसमें दिखाई गई हिंसा,गंदी भाषा के कारण कुछ कट के बाद 2001 में रिलीज किया था ।फिल्म में दिखाया गया कि रॉक बैंड के पांच सदस्य कैसे अनजाने में डकैती और एक मर्डर में शामिल हो जाते हैं । फिल्म में लीड रोल करने वाला ड्रग एडिक्ट है और अपने मन की करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

फिल्म में दिखाया गया है कि मर्डर और डकैती में फंसने के बाद उनके साथ क्या होता है। रिलीज नहीं हुई पांच को अनुराग अपनी सबसे अच्छी फिल्म मानते हैं ।



Newstrack

Newstrack

Next Story