×

शुरू हुआ फिल्म 'करुप्पु राजा वेलाई राजा' पर काम, प्रभुदेवा ने ट्वीट कर दी जानकारी

By
Published on: 11 Jun 2017 1:56 PM IST
शुरू हुआ फिल्म करुप्पु राजा वेलाई राजा पर काम, प्रभुदेवा ने ट्वीट कर दी जानकारी
X

चेन्नई: अभिनेता-फिल्मकार प्रभुदेवा ने रविवार को कहा कि वह अपनी आगामी फिल्म 'करुप्पु राजा वेलाई राजा' पर काम शुरू करने के लिए लंदन रवाना हो रहे हैं। फिल्म में विशाल और कार्ति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

प्रभुदेवा ने ट्वीट किया, "'करुप्पु राजा वेलाई राजा' के लिए हैरिस जयराज के साथ लंदन रवानगी।"

प्रभुदेवा और फिल्म के संगीतकार हैरिस जयराज फिल्म की धुनों पर काम करने के सिलसिले में लंदन जा रहे हैं।

इस फिल्म के जरिए फिल्मकार छह साल बाद किसी तमिल सिनेमा का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की पटकथा दिवंगत लेखक-निर्देशक के. सुभाष ने लिखी है। फिल्म में सायशा भी हैं।

प्रभुदेवा ने हाल ही में आईएएनएस को बताया था कि वह इस फिल्म को सुभाष को समर्पित करना चाहेंगे।

प्रभुदेवा ने कहा, "जब मैं उनसे पिछले साल मिला, तो उन्होंने कहा था कि वह निश्चित तौर पर नहीं कह सकते कि फिल्म देखने के लिए वह हमारे आसपास मौजूद रहेंगे। मैंने उनसे कहा था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। दुर्भाग्य से वह फिल्म पर काम शुरू होने से पहले ही गुजर गए, मैं उन्हें यह फिल्म समर्पित करना चाहूंगा।"

सुभाष ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की पटकथा भी लिखी थी।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story