×

दिशा पटानी ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया ऐसा फोटोशूट, नजर आईं टॉपलेस

By
Published on: 11 Jan 2017 10:25 AM IST
दिशा पटानी ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया ऐसा फोटोशूट, नजर आईं टॉपलेस
X

disha-patani

मुंबई: नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स के नए कैलेंडर भी आने शुरू हो गए हैं। बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी जल्द ही अपना कैलेंडर लॉन्च करने वाले हैं। खास बात तो यह है कि ऑन स्क्रीन धोनी की गर्लफ्रेंड रह चुकी एक्ट्रेस दिशा पटानी ने इसके लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है।

अपने इस हॉट फोटोशूट के बारे में एक्ट्रेस दिशा पटानी ने एक वेबसाइट को बताते हुए कहा कि 'मैं टॉपलेस नहीं हूं। इसमें आप कुछ भी नहीं देख सकते हैं। आप केवल मेरा बेक देख सकते हैं। यह डब्बू रतनानी का आईडिया था और मैंने भी उनके कहने के अनुसार किया। मैं इस कैलेंडर के लिए पहली बार फोटोशूट करवा रही हूं।

आगे की स्लाइड में देखिए दिशा पटानी की शेयर की हुई हॉट तस्वीर

दिशा पटानी ने डब्बू रतनानी के द्वारा खींचा हुआ यह हॉट फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फिलहाल दिशा पटानी चाइनीज एक्टर जैकी चैन के साथ इंडो-चाइनीज मूवी कुंग फू योग करने में बिजी हैं। यह फिल्म 3 फरवरी को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए दिशा पटानी की हॉट तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए दिशा पटानी का हॉट लुक

आगे की स्लाइड में देखिए दिशा का बोल्ड लुक



Next Story