×

Diva Flawless कौन हैं ? जो बिना सलवार पहने बनाती है वीडियोज लगा न्यूडिटी फैलाने का आरोप

Diva Flawless Kon Hai: दिवा फ्लॉलेस कौन हैं और क्या है इनका रियल नेम जिनके ऊपर सोशल मीडिया पर लगा न्यूडिटी फैलाने का आरोप

Shikha Tiwari
Published on: 8 March 2025 4:03 PM IST (Updated on: 8 March 2025 4:04 PM IST)
Who is Diva Flawless
X

Diva Flawless Biography (Image Credit-Social Media) 

Diva Flawless Kon Hai: दिवा फ्लॉलेस सोशल मीडिया पर इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई हैं। जिसके पीछे की वजह बनी है दिव्या फ्लॉलेस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए उनके वीडियोज और फोटोज दिव्या फ्लॉलेस के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोईंग है। सोशल मीडिया पर Diva Flawless के चर्चा में बने रहने के पीछे की वजह है इनके ऊपर सोशल मीडिया पर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगा है। क्योंकि ये सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। जिसमें अंग प्रदर्शन देखने को मिलता है। चलिए जानते हैं कौन है दिवा फ्लॉलेंस

दिवा फ्लॉलेस कौन है ( Who is Diva Flawless In Hindi)-


दिवा फ्लॉलेस एक प्रसिद्ध मॉडल, कनाडाई गायिका, गीतकार, टिकटॉक स्टार, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, फैशन लाइफस्टाइल और फिटनेस इन्फ्लुएंसर और एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व है।वह Diva Flawless के नाम से इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी चलाती हैं। दिवा फ्लॉलेस का जन्म 2003 में कनाडा में हुआ था। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा वैंकूवर हाई स्कूल में पूरी की और इंटरमीडिएट पूरा करने के बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रिंसटन विश्वविद्यालय में दाखिल लिया। उसने स्नातक किया है और बार में उसने गायन के क्षेत्र में अपनी रूचि विकसित की थी। ग्लैमर की दुनिया में भाग लेने के बाद Diva Flawless ने शोबिज में काम करना बंद कर दिया।

दिवा फ्लॉलेस बॉयोग्राफी (Diva Flawless Biography In Hindi)-


  • दिवा फ्लॉलेस रियल नेम- दिवा दोषरहित (Diva Flawless Real Name)
  • निक नेम- दिवा (Diva Flawless Nick Name)
  • दिवा फ्लॉलेस डेट ऑफ बर्थ- 21 मार्च 2003 (Diva Flawless Date Of Birth)
  • दिवा फ्लॉलेस बर्थ प्लेस- वैन्कूवर, कैनाडा (Diva Flawless Birth Place)
  • दिवा फ्लॉलेस एजुकेशन- स्नातक (Diva Flawless Education)
  • दिवा फ्लॉलेस कॉलेज- प्रिंसटन विश्वविद्यालय (Diva Flawless Collage)
  • दिवा फ्लॉलेस धर्म- ईसाई धर्म (Diva Flawless Religion)

दिवा फ्लॉलेस कितनी अमीर हैं (Diva Flawless Net Worth)-

दिवा फ्लॉलेस की कुल संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अुसार दिवा फ्लॉलेस की कुल संपत्ति 1-2 मिलियन के करीब है।

दिवा फ्लॉलेस पर लगा न्यूडिटी फैलाने का आरोप (Diva Flawless Accused Spreading Nudity)-

दिवा फ्लॉलेस जिस तरह के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इसकी वजह से उनके ऊपर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगा है। कई सोशल मीडिया पर पर्सनालिटी Diva Flawless के वीडियोज का विरोध करते हुए पोस्ट शेयर किया है।


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story