TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shahrukh Khan House Mannat: दिवाली पर सजा मन्नत, किंग खान पर भड़के मुस्लिम फैंस, बोले- अल्लाह तुझे माफ नहीं...

Shahrukh Khan House Mannat: शाहरुख खान ने अपने मन्नत को दीवाली के मौके पर किसी दुल्हन की तरह सजवाया हुआ है, जिसका वीडियो सामने आ चुका है|

Shivani Tiwari
Published on: 31 Oct 2024 9:59 AM IST
Shahrukh Khan House Mannat
X

Shahrukh Khan House Mannat

Shahrukh Khan House Mannat: दिवाली साल का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है, देश भर में दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है। आज यानी कि 31 अक्टूबर को दीवाली मनाई जा रही है, लोगों ने अपने घरों को दिए और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया हुआ है, वहीं अब बॉलीवुड के किंग खान का घर भी दिवाली के मौके पर सज चुका है। जी हां! शाहरुख खान ने अपने मन्नत को दीवाली के मौके पर किसी दुल्हन की तरह सजवाया हुआ है, जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है, लेकिन वहीं इस वीडियो को देख शाहरुख खान के कुछ मुस्लिम फैंस उन्हें ही ट्रोल करने में जुट गए हैं, आइए बताते हैं क्यों।

शाहरुख खान पर भड़के उनके ही फैंस (Shahrukh Khan House Mannat Lights Up For Diwali)

बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे स्टार हैं, जो जात पात और धर्म को नहीं मानते हैं, वे किसी भी त्यौहार को पूरी खुशी से मनाते हैं, वो चाहे हिन्दुओं का त्यौहार हो, या फिर मुसलमानों का। जी हां! शाहरुख खान भी उन्हीं में से एक हैं। शाहरुख खान वैसे हैं तो मुस्लिम, लेकिन फिर भी वे हिन्दुओं के त्यौहार को बड़ी ही धूम धाम से मनाते हैं, और उनकी ये बात उनके मुस्लिम फैंस को जरा भी पसंद नहीं आती, जिस कारण उन्हें अपने ही फैंस से आलोचना मिल जाती है, अब फिर ऐसा ही कुछ हुआ है।


आज दिवाली है, इस मौके पर शाहरुख खान का घर भी मन्नत भी रंग बिरंगी लाइटों से जगमग हो उठा है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के मन्नत का कई वीडियो वायरल हो रहा है, बस इन्हीं वायरल वीडियो को देख उनके मुस्लिम फैंस उन्हें ट्रोल कर रहें हैं, क्योंकि शाहरुख खान मुस्लिम होकर भी दिवाली मनाने वाले हैं। आइए आपको फैंस के कुछ नेगेटिव कमेंट दिखाते हैं।

मुस्लिम फैंस ने किया नेगेटिव कमेंट (Shahrukh Khan Mannat Video Viral)

शाहरुख खान के मन्नत का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और फैंस धड़ल्ले से कमेंट कर रहें हैं। एक मुस्लिम यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अल्लाह तुझे माफ नहीं करेगा, मुस्लिम होकर भी दिवाली मना रहा है।" दूसरे ने लिखा, "अल्लाह ताला तुझे हिदायत दे।" तीसरे ने लिखा, "ईद पर तो नहीं सजाते हो ऐसा।" चौथे ने लिखा, "अब ये सिर्फ नाम का मुसलमान रहा।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "ये हिंदू है... मैं तो इसे मुसलमान समझ रहा था।" इसी तरह और भी कई नेगेटिव कमेंट देखने को मिल रहा है।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story