Diwali Song 2024: दिवाली पर सुने ये बॉलीवुड गाने खुद ही थिरकने लगेंगे पांव

Diwali Party Song 2024: दिवाली का त्यौहार भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है, इस शुभ अवसर पर सुने ये बॉलीवुड गाने

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 31 Oct 2024 3:14 AM GMT
Diwali Song 2024
X

Diwali Party Song 2024

Diwali Song 2024: दिवाली का त्यौहार भारतवर्ष में ही नहीं, पूरी दुनिया में मनया जाता है। घर-घर में माँ लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। तो वही पार्टी का भी आयोजन किया जाता है। 2024 में दिवाली बहुत से लोग 31 अक्टूबर को तो वही बहुत से लोग 1 नवंबर को सेलिब्रेट करेंगे। तो वहीं लक्ष्मी पूजा के साथ ही दिवाली पर लोगों के घरों में पार्टियों का आयोजन भी किया जाता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड गाने के बारे में बताने जा रहे हैं।

दीपावली पर सुने ये बॉलीवुड गाने ( Diwali Party Song 2024)-

दिवाली के गाने आई है दिवाली सुनो जी घरवाली (Diwali Ke Gana Aayi Hai Diwali Suno Ji Gharwali Song)-

आई है दिवाली सुनो जी घरवाली

आई है दिवाली सुनो जी घरवाली

तेरे कँगने ने दिल धड़काया है

लगे सजना मेरा

आ रा रा रा रा

लगे सजना मेरा

आ रा रा रा रा

लगे सजना मेरा आज पगलाया है

हो लगे सजना मेरा आज पगलाया है

आई है दिवाली सुनो जी घरवाली

तेरे कँगने ने दिल धड़काया है

मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली (Mere Tumhare Sabke Liye Happy Diwali DJ Song)-

ये दिन जहां में हर कहीं

भर दे रोशनी उसी के प्यार की

दिल दिल से वो मिला दे

हर चेहरा वो खिला दे

रूत लाये आज खुशियों की

ये दिन जहां में...

मेरे तुम्हारे सबके लिये हैप्पी दिवाली

सारे सितारे उसके लिये हैप्पी दिवाली

वॉट झुमका सॉग

राय बरेली मे तू

बीच बजारी जब

तू हुस्न दिखाने जाएगी

होश उड़ाने वाली

शोख नजर के जो पेंच लड़ाने जाएगी

जादूई गाना तू झूठी मैं मक्कार मूवी (Jaadui Jaadui Song)-

कहानी की मेरी साथिया

है जुबान तू ही

कहानी की मेरी साथिया

है जुबान तू ही

ख्वाबों से भी हसीन

जो लगे वो सुबह तू ही

है मेरी बंदगी में कोई

तो दुआ तू ही

के तुझसे ही

जादूई जादूई

जादूई लगे ये जिंदगी

के तुझसे ही

जादूई जादूई

जादूई लगे ये जिंदगी

है जीने की मेरे

अब कोई तो वजह तू ही

के तुझसे ही

जादूई जादूई

जादूई लगे ये जिंदगी

अभी तो पार्टी शुरू हुई है (Abhi Toh Party Shuru Hui Hai Dipaawali Ke Gane)-

दरवाज़े को कुंडी मारो, कोई ना बच के जाने पाए

DJ को समझा दो, music ग़लती से भी रुक ना जाए

थका-थका जो feel करे, वो जा के दो Red Bull गटक ले

और जिसको dance नहीं करना, वो जा के अपनी भैंस चराए

बस आज की रात है, कल से वही ਸਿਆਪੇ हैं

जी-भर के नाच लो, ना घरवाले, ना ਮਾਪੇ हैं

Club पे अपना राज है, डरने की क्या बात है?

ये तो बस शुरुआत है (ये तो बस शुरुआत है)

अरे, अभी तो party शुरू हुई है

अरे, अभी तो party शुरू हुई है

Yeah (ये तो बस शुरुआत है)

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story