×

क्या आपने BIG-B को भुट्टा खाते हुए और खीरा खरीदते हुए देखा है 

आजकल फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। इस फिल्म में महानायक मकान मालिक के रोल में है और उनका पुकार का नाम मिर्जा है। मिर्जा एक मेहनती व्यक्ति हैं और अपने किरायेदार से परेशान हैं।

SK Gautam
Published on: 26 Jun 2019 10:22 PM IST
क्या आपने BIG-B को भुट्टा खाते हुए और खीरा खरीदते हुए देखा है 
X

लखनऊ: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लखनऊ की मिजाजी शाम में फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का सीन किया। अपने सीन में महानायक तांगे से उतरकर किराये देते हुए, भुट्टा खाते हुए और खीरे खरीदते हुए नजर आए।

ये भी देखें : 14 करोड़ की ठगी कर चुका है ये आरोपी, पांच साल में लखपति बनने की देता था गांरटी

आजकल फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। इस फिल्म में महानायक मकान मालिक के रोल में है और उनका पुकार का नाम मिर्जा है। मिर्जा एक मेहनती व्यक्ति हैं और अपने किरायेदार से परेशान हैं।

उनकी जिंदगी लखनऊ के मिजाजी शाम में ढली हुई है।अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अपना पहला सीन किया है।

ये भी देखें : तेजपत्ता जलाएं तनाव भगाएं, एक बार आजमाएं फायदा मिले तो बार-बार अपनाएं

मिर्जा के रूप में अमिताभ बच्चन सीन करते हुए तांगे से उतरते हैं। जहां वह उतर रहे हैं, वह स्थान इमामबाड़ा जैसा है। वहां पर तांगे से उतरने के बाद वह किराया देते हुए एक ठेले की ओर लपक पड़ते हैं। ठेले पर भुट्टा बिक रहा है। भुट्टा वाले से बात नहीं बनती है और वे दूसरी ओर बिक रहे खीरा के ठेले की ओर बढ़ते हैं। खीरा वाला कम पैसे में खीरा देने को तैयार है और वे खीरा लेकर आगे बढ़ने लगते हैं।

gulabo-sitabo

SK Gautam

SK Gautam

Next Story