×

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: इस वीकेंड के वॉर पर डॉली चायवाला लगाएंगे मनोरंजन का तड़का

Dolly Chaiwala In Bigg Boss 18: सुनने में आया है कि डॉली चायवाला बिग बॉस में एंट्री करने वाले हैं, जी हां! लेकिन बतौर कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि बतौर गेस्ट के रूप में एंट्री करेंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 15 Nov 2024 1:22 PM IST
Dolly Chaiwala In Bigg Boss 18
X

Dolly Chaiwala In Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में वीकेंड के वॉर एपिसोड में कुछ ना कुछ जबरदस्त धमाका जरूर होता है, जी हां! वीकेंड के वॉर एपिसोड का दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से इंतजार करते हैं, क्योंकि वीकेंड के वॉर एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते हैं, साथ ही मनोरंजन का तड़का भी दोगुना हो जाता है। वहीं इसी बीच बिग बॉस के वीकेंड के वॉर एपिसोड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, चलिए फिर बताते हैं कि इस वीकेंड के वॉर एपिसोड में क्या कुछ धमाका होने वाला है।

डॉली चायवाला पहुंचें बिग बॉस में (Dolly Chaiwala In Bigg Boss 18)

बता दें कि जब से बिग बॉस 18 के शुरू होने की खबरें सामने आईं थीं, तभी से यह बात सामने आ रही थी कि अपनी चाय की वजह से दुनिया भर में मशहूर हो चुके डॉली चायवाला को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन डॉली चायवाला ने मेकर्स से इतनी मोटी रकम मांगी कि मेकर्स ने उन्हें देने से मना कर दिया, इस वजह से डॉली चायवाला और बिग बॉस के मेकर्स के बीच बात नहीं बन पाई। वहीं अब फिर सुनने में आया है कि डॉली चायवाला बिग बॉस में एंट्री करने वाले हैं, जी हां! लेकिन बतौर कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि बतौर गेस्ट के रूप में एंट्री करेंगे।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉली चायवाला इसी वीकेंड के वॉर पर बिग बॉस में एंट्री करेंगे और मनोरंजन का तड़का लगाएंगे। जी हां! मेकर्स डॉली चायवाला को बिग बॉस में इस वजह से ला रहें हैं ताकी शो की TRP बढ़े, बता दें कि इस बार बिग बॉस की टीआरपी कुछ खास नहीं आ रही है, जिस वजह से मेकर्स टीआरपी के लिए नया नया पैंतरा आजमा रहें हैं, अब देखना होगा कि डॉली चायवाला के आने से टीआरपी पर क्या असर पड़ेगा। देखना दिलचस्प होगा कि डॉली चायवाला बिग बॉस में आकर क्या धूम मचाते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story