×

Dolly Chaiwala के एक कप चाय की कीमत और नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश पहुँचे Bigg Boss 18 के सेट पर

Dolly Chaiwala Net Worth: बिग बॉस 18 के सेट पर पहुँचे डॉली चायवाला पूरा हुआ सलमान से मिलने का सपना जानिए इनके एक कप चाय की कीमत और नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Published on: 16 Nov 2024 3:53 PM IST
Dolly Chaiwala Net Worth
X

Dolly Chaiwala Net Worth Bigg Boss 18 

Dolly Chaiwala Bigg Boss 18: डॉली चायवाला उस समय से सुर्खियों का हिस्सा बन गए जब उनकी वीडियो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिलगेट्स के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद से Dolly Chaiwala एक दिन में ही पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। डॉली ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ कभी ऐसा होगा। एक दिन में उनकी पूरी दुनिया बदल जाएगी। इसके बाद डॉली चायवाला देश-दुनिया हर एक जगह भ्रमण करने लगे अब जाकर डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala Bigg Boss 18) बिग बॉस 18 के सेट पर वीकेंट के वॉर के समय बतौर गेस्ट आए हुए हैं। डॉली चायवाला ने पहले ही सलमान खान के भाई सोहल खान से सलमान खान के फैन होने की बात कहीं थी। अब वा लाइव सलमान खान (Salman Khan) से मिलकर आए हैं। चलिए जानते हैं डॉली चायवाला कितने अमीर (Dolly Chaiwala Net Worth) हैं और उनके एक चाय की कितनी कीमत है।

डाली चायवाला की कुल संपत्ति (Dolly Chaiwala Net Worth)-

महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले डॉली चायवाला ने पिछले कुछ दशकों में चाय बनाने और बिक्री के लिए अपनी अनूठी शैली और दृष्टिकोण के लिए ऑनलाइन प्रसिद्धि हासिल की है। 1998 में एक साधारण घर में 'सुनील पाटिल' (Dolly Chaiwala Real Name) के रूप में जन्मे डॉली इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है।, इंस्टाग्राम (Dolly Chaiwala Instagram) पर उनके 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनकी चाय की कहानियों और जीवंत व्यक्तित्व से प्रभावित हैं। नागपुर (Celebrity Dolly Chaiwala Of Nagpur) की सड़कों पर अपनी चाय मनमोहक चाय के सुंगध से लोगो को अपनी दुकान की तरफ आकर्षित करते है। यदि हम, डॉली चायवाला की कुल संपत्ति की बात करे तो,10 लाख से ज्यादा है डॉली चायवाला की संपत्ति दिन प्रतिदिन डॉली चायवाला के संपत्ति में बढ़ोत्तरी होते जा रही है।

डॉली चायवाला के चाय की कीमत (Dolly Chaiwala Tea Price)-

जहां उनकी एक कप चाय की कीमत 7 रुपये है, तो वहीं उनकी हर रोज 2450 से रु (Dolly Chaiwala Income Per Day) कमाई हो जाती है। कभी-कभी ये आकड़ा ज्यादा भी हो जाता है।. प्रतिदिन 350 से 500 कप चाय बिक जाती है। बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला की इनकम और भी ज्यादा बढ़ गई है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story