×

Don 3 Update: डॉन 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर एक बार फिर टली फिल्म की रिलीज डेट

Don 3 Shooting Start Date: रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर फिल्म की शूटिंग की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है, जानिए नई डेट

Shikha Tiwari
Published on: 26 Nov 2024 2:43 PM IST
Don 3 Kab Aayegi
X

Don 3 Release Date Shooting Update  

Don 3 Update: रणवीर सिंह की इस साल केवल एक ही फिल्म रिलीज हुई है, वो सिंघम अगेन जिसमें वो कैमियों के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा Ranveer Singh की इस साल कोई भी सोलो फिल्म नहीं रिलीज हुई है। इन सबके बीच में दर्शकों को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 (Don 3 Movie) का बेसब्री से इंतजार है। जिसको लेकर हर रोज किसी ना किसी प्रकार का अपडेट आता रहता है। एक बार फिर से Don 3 को लेकर ताजा अपडेट आया है।

रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 की शूटिंग डेट आगे बढ़ी (Ranveer Singh Movie Don 3 Shooting Start Date)-

डॉन बॉलीवुड जगत की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी में से एक है। जिसकी दो किस्ते आ चुकी हैं जिसमें पहले में Amitabh Bachhcan ली़ड रोल में थे। तो वहीं दूसरे में Shahrukh Khan लीड रोल में थे। अब जाकर डॉन मूवी की तीसरी किस्त आने वाली है। जिसमें रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं। तो वहीं इस फिल्म को फरहान अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अनॉउंसमेंट काफी समय पहले ही कर दिया गया था।

लेकिन Ranveer Singh हालहि में पिता बने हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी फिल्मों के शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया था। जिसकी वजह से खबरें आई थी कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh Don 3) की Don 3 की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। लेकिन आज आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर सिंह की फिल्म Don 3 की शूटिंग की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दे कि अब Don 3 की शूटिंग अगले साल जनवरी 2025 में शुरू होगी।

रणवीर सिंह डॉन 3 कब रिलीज होगी (Don 3 Release Date In Hindi)-

रणवीर सिंह की अपमकिंग फिल्म डॉन 3 की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होगी तो वहीं फिल्म जुलाई 2025 तक फ्लोर पर आ जाएगी। फिल्म में मुख्य किरदार में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवानी नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। वैसे अभी कियारा आडवानी वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story