×

Sheikha Mahra Net Worth: पति को इंस्टा पर तलाक देने वाली राजुकमारी शेख माहिरा जानिए कितनी हैं अमीर

Sheikha Mahra Net Worth In Rupees: दुबई की राजकुमारी इस समय पति को इंस्टाग्राम पर तलाक देने की वजह से सुर्खियों में है, चलिए जानते हैं इनके पास कुल कितनी संपत्ति है।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 18 July 2024 4:02 PM IST
Dubai Princess Sheikha Mahra Net Worth In Rupees
X

Sheikha Mahra Net Worth  

Dubai Princess Sheikha Mahra Net Worth: दुबई की राजकुमारी Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Al Maktoum इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसके पीछे की वजह है उनके द्वारा उनके पति को दिया जाने वाला तलाक दुबई की राजकुमारी Sheikha Mahra ने अपने पति , Sheikh Mana Bin Mohammed Bin Rashid bin Mana Al Maktoum को Instagram पर तलाक दे दिया है। जिसके बाद से ये सुर्खियों में छा गई है। हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है, चलिए जानते हैं दुबई की राजकुमारी शेख महरा कितनी अमीर हैं।

दुबई की राजकुमारी शेख महरा बॉयोग्राफी (Dubai Princess Sheikha Mahra Biography In Hindi)-


  • जन्म की तारीख- 26 फरवरी 1994 (Sheikha Mahra Date Of Birth)
  • उम्र- 30 साल (Sheikha Mahra Age)
  • जन्म का स्थान- दुबई (Sheikha Mahra Birth Place)
  • प्रोफेशन- बिजनेश वुमेन
  • क्वालिफिकेशन- ग्रेजुएशन (Sheikha Mahra Qualification)
  • भाई- Sheikh Abdullah Bin Mohammed Al Maktoum
  • पति- Sheikh Mana (Sheikha Mahra Husband)

दुबई की राजकुमारी Sheikha Mahra इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई हैं। जिसके पीछे की वजह है Sheikha Mahra द्वारा इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख मना को तलाक दिया जाना, जिसके बाद हर कोई Sheikha Mahra के बारे में जानना चाहता है। Sheikha Mahra दुबई के राजा की बेटी हैं। इनके भाई का नाम Sheikh Abdullah Bin Mohammed Al Maktoum तो वहीं इनकी माता का नाम Zoe Grigorakos हैं। Sheikh Mahra ने ग्रेजुशन तक की पढ़ाई की है। और उनकी शादी Seikha Mana के साथ हुई हैं। जिनसे इनका एक बच्चा हैं। इन्होंने बच्चे के होने के दो महीने बात ही पति को इंस्टाग्राम पर तलाक दे दिया है।

इन्होनें इंस्टाग्राम पर लिखा- "प्रिय पति,"चूंकि आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं हमारे तलाक की घोषणा करती हूँ। मैं आपको तलाक देती हूँ, मैं आपको तलाक देती हूँ, और मैं आपको तलाक देती हूँ। अपना ख्याल रखना। आपकी पूर्व पत्नी।"

दुबई की राजकुमारी शेख महरा नेटवर्थ (Sheikha Mahra Net Worth In Rupees)-

यदि हम शेख महरा के कुल संपत्ति की बात करें तो Sheikha Mahra के पास $200-300 million यानि 2000 करोड़ रूपए (Sheikha Mahra Net Worth In Rupees) के करीब है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story