TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन हरकतों के चलते श्रद्धा, आलिया और सोनाक्षी को घर पर पड़ती मां की डांट?

Manali Rastogi
Published on: 24 Sept 2018 1:11 PM IST
इन हरकतों के चलते श्रद्धा, आलिया और सोनाक्षी को घर पर पड़ती मां की डांट?
X

सोनाक्षी सिन्हा

'दबंगल गर्ल सोनाक्षी का कहना है कि भले ही मैं बॉलीवुड का हिस्सा हो गई हूं, लेकिन अपनी मां के लिए छोटी बच्ची ही हूं। भले किसी फिल्म की शूटिंग का कमिटमेंट हो या कोई पार्टी लेकिन मेरी मां ने मेरे लिए घर आने का समय फिक्स कर रखा है। मुझे किसी भी सूरत में एक से डेढ़ बजे तक घर पहुंचना ही होता है। किसी कारणवश लेट होने पर मुझे मां से जबरदस्त डांट पड़ती हैं।'

श्रद्धा कपूर

'श्रद्धा कई इंटरव्यूज में यह बात की चुकी हैं कि मेरे पैसे का हिसाब-किताब मेरी मां ही रखती हैं। वैसे मैं भी पैसे संभालकर ही खर्चती हूं, पर मैं जूतों की शौकिन हूं। मैं अपने आपको जूते खरीदने से नहीं रोक पाती हूं। जब भी मैं कही बाहर जाती हूं तो मौका मिलने पर जूते खरीद ही लेती हूं। घर पहुंचने पर मां मेरे नए-नवेले जूतों को देखकर आग बबूला हो जाती हैं और खूब गुस्सा करती हैं। वे इसे फिजूलखर्ची मानती हैं। मुझे मां की डांट अक्सर जूतों की वजह से खानी पड़ती है।'

आलिया भट्ट

'आलिया का कहना है कि कभी-कभी देर रात शूटिंग करके सुबह घर पहुंचती हूं। थकान के बावजूद मैं जिम के लिए निकल जाती हूं, क्योंकि मैं बिना वर्कआउट एक दिन भी नहीं रह सकती। मेरी यही बात मॉम को अच्छी नहीं लगती। क्योंकि वह मेरे आराम को लेकर काफी फिक्रमंद रहती हैं। यही कारण है कि जब-जब मैं रात की शूटिंग के बाद सुबह जल्दी जिम के लिए जाती हूं तो घर वापस आने पर मुझे मॉम की डांट खानी पड़ती हैं।'

सैयामी खेर

'मेरी मां को घर में सारी चीजें व्यवस्थित रखना पसंद है उन्हें बिखरी हुई चीजें बिल्कुल पसदं नहीं है। हाल ही में कुछ महीनों पहले मैं अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर घर लौटीं तो मैंने अपने बैग को अनपैक किए ही अपने कमरे में रख दिया। यह देखकर मां को गुस्सा आ गया और मुझे करारी डांट पड़ गई। हालांकि, उन्होंने मुझे बचपन से अपनी चीजों को व्यवस्थित रखने की सीख दी है।'

यामी गौतम

'मेरी मां चंडीगढ़ में रहती हैं और मैं मुंबई में। फोन के जरिए मैं उनके संपर्क में रहती हूं। दिन में घंटे-घंटे में हम दोनों बात करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि शूटिंग के बिजी शेड्यूल के चलते मैं दिनभर उनसे बात नहीं कर पाती। फिर मैं जानती हूं आगे क्या होनेवाला है। फोन पर डांटने के बाद उनकी हिदायतें सुनने को मिलती हैं।'



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story