×

Dune Prophecy Teaser: तब्बू की हॉलीवुड सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' का टीजर रिलीज, जानिए कब आएगी फिल्म

Dune Prophecy Teaser Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने हॉलीवुड में एंट्री कर ली है उनकी सीरीज Dune Prophecy का टीजर रिलीज, जानिए कब आएगी फिल्म

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 19 July 2024 2:42 PM IST (Updated on: 19 July 2024 3:12 PM IST)
Dune Prophecy Teaser Out
X

Dune Prophecy Teaser Out

Dune Prophecy Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने हॉलीवुड में एंट्री कर ली है. बहुत समय पहले ऐसी खबरें आईं थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabbu) हॉलीवुड की फिल्म ड्यून प्रोफेसी में नज़र आएंगी.तबसे उनके फैन्स फिल्म में तब्बू के फर्स्ट लुक को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जाकर उनका ये इंतज़ार ख़त्म हो चुका है। उनकी फिल्म Dune Prophecy का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी Dune Prophecy और इससे संबंधित अन्य खबरें

'ड्यून प्रोफेसी' भविष्यवाणी टीज़र समीक्षा (Dune Prophecy Teaser Review)-


Dune Prophecy के टीज़र में दिखाया गया है कि नियंत्रण और बलिदान की बात हो रही है। Dune Prophecy में ड्यून' में दिखाए सिस्टरहुड Bene Gesserit की बात की जाती है. इसी Bene Gesserit सिस्टरहुड से Paul Atreides और उसकी मां लेडी जेसिका जुड़े हुए थे. Dune Prophecy का टीज़र दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है. Dune Prophecy में तब्बू, सिस्टर फ्रेंचेस्का का दमदार रोल निभाती नजर आने वाली हैं.ब्लैक कलर के आउटफिट में इनका लुक छा गया है.

'ड्यून प्रोफेसी' की कहानी क्या है (Dune Prophecy Story In Hindi)-

Dune Prophecy की कहानी Dune से हज़ारों साल पहले शुरू होती है. फिल्म में सिस्टरहुड की शुरुआत और उसके कंट्रोल पाने बात की जा रही है. वॉटसन को देखा जा सकता है, जो सिस्टरहुड की लीडर हैं. Bene Gesserit में महिलाओं की ट्रेनिंग होती है. उनको अपने दिमाग पर नियंत्रण करना सिखाया जाता है. इसके अलावा उन्हें बताया जाता है. कि सिस्टरहुड जितना ताकतवर होगा, उसके उतने ही दुश्मन बनेंगे. फिल्म की पूरी कहानी फिल्म की रिलीज होने के बाद पता चलेगी।

'ड्यून प्रोफेसी' कब रिलीज होगी (Dune Prophecy Release Date)-

बत दे की ड्यून प्रोफेसी', नवंबर 2024 में HBO Max पर रिलीज होगी.



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story