×

ED Sheeran Concert: फ्री में देखें एड शीरन का कॉन्सर्ट, यहां जानें पूरी डिटेल

ED Sheeran Concert Mumbai: इन दिनों हॉलीवुड सिंगर एड शीरन काफी चर्चा में हैं। आज मुंबई में उनका कॉन्सर्ट होने वाला है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 16 March 2024 11:00 AM IST
ED Sheeran Mumbai Concert
X

ED Sheeran Mumbai Concert (Image Credit: Social Media)

ED Sheeran Mumbai Concert: पिछले कुछ दिनों से हॉलीवुड सिंगर एड शीरन भारत (ED Sheeran India) में हैं और खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। कुछ दिनों पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) संग एड शीरन का एक वीडियो सामने आया था, जो काफी वायरल हुआ था। वहीं हाल ही में एक पार्टी भी रखी गई थी, जिसमें सिंगर ने लगभग सभी बॉलीवुड स्टार्स से मुलाकात की थी। वहीं, आज यानी 16 मार्च 2024 को उनका मुंबई में एक आलीशान कॉन्सर्ट '+-=/X Tour' होने वाला है, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्या आज एड शीरन का ये कॉन्सर्ट (ED Sheeran Concert) फ्री में देखना चाहते हैं? तो आइए जानते हैं इस कॉन्सर्ट से जुड़ी हर एक डिटेल...

मुंबई में होगा एड शीरन का कॉन्सर्ट (ED Sheeran Concert Mumbai 2024)

जैसा कि हमने आपको बताया कि मुंबई में एड शीरन का आलीशान कॉन्सर्ट (+-=/x Tour) होने (ED Sheeran Mumbai Concert) वाला है। ऐसे में इसके टिकट्स लगभग सारे सोल्ड आउट हो चुके हैं। इस इंटरनेशनल स्टार के शो की टिकट की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। लेकिन महंगे टिकटों के बावजूद एड शिरीन का कॉन्सर्ट एक दिन पहले ही हाउसफुल हो चुका है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस शो के टिकट नहीं मिल पाए हैं।


एड शीरन कॉन्सर्ट टिकट प्राइज (Ed Sheeran Mumbai Concert Ticket Price)

एड शीरन का कॉन्सर्ट आज यानी 16 मार्च को मुंबई में होने वाला है। इस कॉन्सर्ट में कई फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल होने वाले हैं। इस कॉन्सर्ट की टिकट्स बिक्री जैसे ही शुरू हुई वैसे ही लगभग सारी सोल्ड आउट हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एड शीरीन के कॉन्सर्ट की सबसे महंगी टिकट 32,000 रुपए की है। इसके अलावा 16,000 और सबसे सस्ती टिकट 9,500 रुपए की है। अब तक लगभग 80 प्रतिशत टिकटें बिक चुकी हैं और ये कॉन्सर्ट हाउसफुल होने की कगार पर है।


क्या है इस कॉन्सर्ट के नियम? (Ed Sheeran Mumbai Concert Rules)

बता दें कि इस कॉन्सर्ट में आने वाले दर्शकों को कई कड़े नियम का पालन करना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटों की बिक्री प्रति लेनदेन 6 तक सीमित है और दोबारा बेचे गए टिकट बेकार माने जाएंगे। अगर टिकट कैंसिल हुए तो बुकिंग फीस और होम डिलिवरी चार्जेज काटकर पैसे वापस किए जाएंगे। इसके अलावा अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो आपको अपने साथ एक अडल्ट को लेकर आना होगा तभी आपकी एंट्री हो पाएगी।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story