×

ड्रामा क्वीन एकता कपूर के सीरियल्स हैं हिट, पर ड्रेस नहीं होती कभी फिट

shalini
Published on: 7 Jun 2016 12:00 PM IST
ड्रामा क्वीन एकता कपूर के सीरियल्स हैं हिट, पर ड्रेस नहीं होती कभी फिट
X

[nextpage title="NEXT" ]

ekta kapoor एकता कपूर - फाइल फोटो

मुंबई: मांग में सिंदूर, हाथों में भरी चूड़ियां और शर्म हया के साथ साड़ी में लिपटी हुई औरतों को देखते ही सबसे पहले एकता कपूर की याद आती है क्योंकि ऐसा ड्रामा उन्हीं के बनाए सीरिअल्स में जमकर देखने को मिलता है। करन जौहर की बेस्ट फ्रेंड और तुषार कपूर की बड़ी बहन एकता कपूर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। एकता को शुरू से ही टीवी देखते हुए सोफे पर बैठकर आलू के चिप्स खाते रहना और पार्टियों में जाना बहुत पसंद था।

आगे की स्लाइड्स में देखिए एकता कपूर की वर्स्ट ड्रेसिंग की फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

एकता कपूर - फाइल फोटो एकता कपूर - फाइल फोटो

बॉलीवुड में जंपिंग जैक के नाम से मशहूर जितेन्द्र कुमार की बेटी एकता कपूर टेलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाती हैं। उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र में बॉलीवुड से लेकर टेलीवुड की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली बताया जाता है कि एकता ने करीब 70 से ज्यादा सीरियल बनाए हैं। अपनी लाइफ में ट्रस्ट इश्यूज की वजह से एकता ने अब तक शादी नहीं की।

आगे की स्लाइड्स में देखिए एकता कपूर की वर्स्ट ड्रेसिंग की फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

एकता कपूर - फाइल फोटो एकता कपूर - फाइल फोटो

एकता सुपरनेचुरल पॉवर पर एस्ट्रोलॉजी पर काफी विश्वास करती हैं। इसी वजह से उन्हें किसी एक्ट्रोलॉजर ने शो की शुरुआत में कहा था कि वह किसी भी सीरियल का नाम ‘क’ अक्षर से शुरू करेंगी। तो उन्हें सफलता जरूर मिलेंगी इसी वजह से उन्होंने अपने टीवी सीरियल और फिल्मों के नाम ‘क’ अक्षर से रखना शुरू किया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए एकता कपूर की वर्स्ट ड्रेसिंग की फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

एकता कपूर - फाइल फोटो एकता कपूर - फाइल फोटो

कहने को तो एकता कपूर के सीरियल घर-घर में अपनी धाक जमाए हुए हैं। इनके सीरिअल्स में महिलाओं को काफी आदर्शवादी और पतिव्रता दिखाया जाता है। लेकिन बॉलीवुड में इतनी सफल महिला होने के बाद जब इनके पहनावे की बात आती है, तो अपने आप ही लोगों की इन पर उंगलियां उठ जाती हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए एकता कपूर की वर्स्ट ड्रेसिंग की फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

एकता कपूर - फाइल फोटो एकता कपूर - फाइल फोटो

एकता अपने काम के अलावा ड्रेसेस को लेकर भी सुर्खियों में हमेशा रहती है। फिर चाहे वह किसी पार्टी में पहनी गई ड्रेस हो या फिर किसी शो की लांचिंग के मौके पर वह हमेशा चर्चा में रहती हैं। एकता जितनी मशहूर फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए हैं, उतनी ही लाइमलाइट वे वर्स्ट ड्रेसेस पहन कर बटोरती हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए एकता कपूर की वर्स्ट ड्रेसिंग की फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

एकता कपूर - फाइल फोटो एकता कपूर - फाइल फोटो

अवॉर्ड्स फंक्शन से लेकर लॉन्चिंग पार्टीज तक, इवेंट्स में एकता कई बार ऐसी ड्रेसेस पहन कर पहुंच जाती है, जिन्हें देख सब हैरान रह जाते हैं। साल 2012 में फिल्ममेकर करन जौहर की बर्थडे पार्टी में एकता बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहन कर पहुंची थी। स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स 2013 में वे मरून एंड ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई थीं। 2013 में रिलीज फिल्म 'लुटेरा' की सक्सेस पार्टी में भी एकता ने एक बार फिर रिवीलिंग ड्रेस पहनकर सबका अटेंशन बटोरा था।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story