TRENDING TAGS :
Ekta Kapoor ने किया Naagin का ऐलान, इस चैनल पर आएगा शो
Ekta kapoor New Show: एकता कपूर ने अपने नए शो इच्छाधारी नागिन का ऐलान कर दिया है।
Ekta kapoor New Show: एकता कपूर टीवी के साथ ही फिल्मी दुनिया में भी राज कर रहीं हैं, जी हां! वे एक से एक बेहतरीन फिल्मों और टीवी शोज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती रहती हैं। बताते चलें कि एकता कपूर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" के लिए खूब वाहवाही लूट रहीं हैं, फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स और राजनेताओं से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, वहीं अब इसी बीच उन्होंने अपने नए सुपरनैचुरल शो का ऐलान किया है, जिसका नाम इच्छाधारी नागिन है। आइए एकता कपूर के इस शो के बारे में विस्तार से बताते हैं।
एकता कपूर शो इच्छाधारी नागिन (Ekta Kapoor New Show Icchadhari Naagin)
एकता कपूर की नागिन सीरीज दर्शकों के बीच बेहद हिट है, नागिन के अब तक 6 पार्ट आ चुके हैं, और सभी सुपरहिट हुए हैं। वहीं अब दर्शक एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, जी हां! नागिन सीरीज के अगले पार्ट का इंतजार करते हुए एक साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक एकता कपूर द्वारा Naagin 7 पर कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है, हालांकि उन्होंने बस हिंट दिया है कि नागिन 7 जरूर आयेगा। नागिन लवर्स के बीच नागिन 7 की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है। जहां एक तरफ Naagin 7 को लेकर दशकों में क्रेज बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर एकता कपूर ने अपने नए शो इच्छाधारी नागिन का ऐलान कर दिया है। जी हां!
एकता कपूर नागिन 7 से पहले इच्छाधारी नागिन नमक शो लेकर आ रहीं हैं, जो बहुत ही जल्द टीवी पर दस्तक देगा, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी है, जी हां! एकता कपूर का यह शो कलर्स चैनल पर नहीं आएगा, बल्कि वे अपने इस शो को जी मराठी पर लॉन्च करेंगी। मतलब यह शो मराठी भाषा में होगा, यानी कि अब मराठी दर्शक भी एकता कपूर की नागिन सीरीज को एंजॉय कर सकेंगे। बताते चलें कि अभी यह शो अपने प्री प्रोडक्शन फेज में है। एकता कपूर के शो इच्छाधारी नागिन में कौन से कलाकार होंगे, इसके बारे में अभी कुछ भी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बहुत ही जल्द शो के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ ही एक्टर्स का चेहरा भी रिवील किया जाएगा।