×

एकता कपूर का फैसला, सीरियल्स के सेट पर होगी मीडिया की 'NO ENTRY'

suman
Published on: 21 Feb 2017 11:06 AM IST
एकता कपूर का फैसला, सीरियल्स के सेट पर होगी मीडिया की NO ENTRY
X

मुंबई: सीरियल्स के पल-पल की खबरें अब लोगों तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी होने वाली है। इसके पीछे वजह है कि फेमस सीरियल प्रोड्यूसर निर्माता एकता कपूर ने एक बड़ा फैसला लिया है।

आगे..

खबरों के अनुसार, एकता कपूर ने अपने सीरियल्स के सेट पर मीडिया को बैन कर दिया है। जिसकी वजह से अब उन सीरियल्स के सेट की अपडेट्स लोगों तक पहुंचाने में मीडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सास-बहू की घरेलू कहानियों से लेकर टीवी के बदलते ट्रेंड में भी एकता कपूर के सीरियल्स छोटे पर्दे पर छाए रहते हैं।

आगे..

आज कल एकता कपूर कई सीरियल्स के प्रोडक्शन में बिजी हैं। जिनमें ये हैं मोहब्बतें, कुमकुम भाग्य, परदेस में है मेरा दिल, नागिन 2 जैसे सीरियल टीवी पर धूम मचा रहे हैं। ये सीरियल्स न सिर्फ लोगों के दिल में बसते हैं बल्कि टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप सीरियल्स हैं। खबरों के अनुसार ये फैसला एकता कपूर ने सीरियल्स की टीआरपी को लेकर लिया है।



suman

suman

Next Story