×

आतंकवादियों से शहर को बचाने के लिए गायब हुई इलायची

Manali Rastogi
Published on: 20 Aug 2018 12:27 PM IST
आतंकवादियों से शहर को बचाने के लिए गायब हुई इलायची
X

मुंबई: टीवी शो 'जीजाजी छत पर हैं' शुरूआत से दर्शकों को खूब लुभा रहा है। हर एपिसोड के साथ यह शो मजेदार होता जा रहा है। हाल ही में दर्शकों ने देखा कि पंचम की मां (उपासना सिंह) इलायची (हिबा नवाब) पर अपना प्यार बरसा रही है। अपने बेटे पंचम (निखिल खुराना) के झूठ की वजह से वह हिबा नवाब को अपनी बहू मान लेती है। वह इलायची को तोहफे में कंगन भी देती है।

अब सोनी सब के इस शो के आगामी एपिसोड में इलायची के गायब हो जाने वाले लबादा ओढ़ने के साथ ही काफी मजेदार होने वाला है। आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस पर अपने शैतानी इरादों को अंजाम देने के लिए इलायची के साइंस प्रोफेसर के बनाए गए उस लबादे को हथियाना चाहते हैं। उनके शैतानी चालों से लबादे को बचाने के लिए प्रोफेसर इलायची पर भरोसा करते हैं।

शुरुआत में इलायची, सुनीता के साथ मिलकर उससे शरारतें करती है, लेकिन आखिरकार उन्हें अहसास होता है कि इतनी शक्तिशाली चीज के साथ मजाक नहीं किया जा सकता। इसी बीच आतंकवादी पंचम को किडनैप कर लेते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह बिज्जी हिन्दुस्तानी का खास है। अब सवाल ये है कि क्या इलायची, पंचम को आतंवादियों से बचा पाएंगी।

इलायची की भूमिका निभा रहीं, हिबा नवाब कहती हैं, 'मैं पर्दे पर हमेशा से ही सुपर हीरो की भूमिका निभाना चाहती थी और 'बिज्जी हिन्दुस्तानी' निश्चित रूप में मेरे उस सपने को पूरा करेगा। मैंने इस पूरे ट्रैक का भरपूर मजा लिया और दर्शकों को भी यह देखने में मजा आएगा किस तरह इलायची अपने अंदाज में शहर को बचाती है।'



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story