TRENDING TAGS :
Elvish Yadav Case: यू ट्यूबर एल्विश यादव से ED इस दिन करेगी पूछताछ
Elvish Yadav News; बिग बॉस विनर एल्विश यादव से जल्द ही ED पूछताछ के लिए तलब करेगी,ED के अधिकारी एल्विश की संपत्तियों को भी तलाश रहे हैं.
Elvish Yadav Case News: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) हर दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। बिग बॉस जितने के बाद एल्विश यादव लगता है किसी ना किसी परेशानी का सामना करते हुए नजर आते रहे हैं.कुछ समय पहले एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपो के जहर की सप्लाई का इंतजाम था। अब एक बार फिर रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) शिकंजा कसने जा रही है.जल्द ही ED पूछताछ के लिए एल्विश को तलब करेगी.NCR में रेव पार्टियों में सांप का जहर बेचने का आरोप लग है.केस दर्ज कराने वाले गौरव गुप्ता के बयान का परीक्षण पूरा हो गया है.
यूट्यूबर एल्विश यादव से ED जल्द करेगी पूछताछ-
बता दे की नवंबर 2023 में भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने गौतमबुद्ध नगर में इस मामले को लेकर FIR दर्ज करवाई थी। अन्होन अरोप लगया की एल्विश (Elvish Yadav) और उसके साथी रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई करते हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मामले की जंच पडताल के बाद एल्विश और उसके सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट में 1200 पेज की चार्जशीट दर्ज़ कराई है।
जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एल्विश(Elvish Yadav) को इस मामले में भी गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में एल्विश यादव को जमानत मिल गई थी। बीते दिनों ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर अपनी जांच फिर से शुरू कर दी है।
खबरो की माने तो एल्विश को जून के पहले हफ्ते में तलब किया जा सकता है.ED के अधिकारी एल्विश की संपत्तियों को भी तलाश रहे हैं.
पुलिस की जंच पडताल में सामने आया है कि यह लोग एनसीआर के कई प्रतिष्ठित होटल, क्लब, रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस में होने वाली रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करते थे। इसी के आधार पर ईडी इन लोगों का ब्योरा जुटा रही है। इस मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) को भी नोटिस भेजा जाएगा।