×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Elvish Yadav के सिर पर किसका हाथ? कभी रेव पार्टी तो कभी मार-पीट, क्यों एक्शन नहीं लेती पुलिस

Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। आए दिन एल्विश का नाम किसी न किसी विवाद से जुड़ जाता है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 9 March 2024 10:59 AM IST
Elvish Yadav
X

Elvish Yadav (Image Credit: Social Media)

Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। सलमान खान के शो से बाहर आने के बाद से एल्विश यादव लगातार कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन रहे हैं। पहले नोएडा रेव पार्टी में एल्विश यादव का नाम सामने आया और इसके बाद वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के दौरान एल्विश यादव ने मीडिया के एक आदमी के साथ मारपीट की, वहीं अब एल्विश यादव का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एल्विश यादव एक यूट्यूबर के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि एल्विश यादव की इन हरकतों के बाद भी पुलिस उनके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही है? आखिर एल्विश यादव के साथ ऐसी कौन-सी पावर है, जो उनका साथ दे रही है या फिर ये कहा जाए कि एल्विश यादव के सिर पर किसका हाथ है? जो पुलिस एल्विश के खिलाफ एक्शन लेने से कतरा रही है?

एल्विश यादव की कॉन्ट्रोवर्सी -

एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही है? ये जानने से पहले हम यहां आपको एल्विश यादव की उन कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बताते हैं, जिनकी वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं-


एल्विश यादव नोएडा रेव पार्टी कॉन्ट्रोवर्सी

15 अक्टूबर 2023 को नोएडा पुलिस ने नोएडा में चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी की थी। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिनमें से एक एल्विश यादव भी थे। एल्विश यादव पर आरोप था कि वह फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। नोएडा पुलिस ने सपेरों के कब्जे से बरामद हुए सांपों के जहर को जांच के लिए FSL लैब भेजा था। जिसके बाद रिपोर्ट सामने आई थी कि एल्विश की रेव पार्टी में कोबरा, करैत जैसे सांपों के जहर का इस्तेमाल हो रहा था। पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भी भेजा था, लेकिन नोटिस और FIR का एल्विश यादव पर कोई असर नहीं हुआ और उनके खिलाफ किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया।


एल्विश यादव वैष्णो देवी कॉन्ट्रोवर्सी

नोएडा रेव पार्टी मामले के बाद एल्विश यादव का नाम फिर विवादो में आ गया, जब वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के दौरान उन्होंने और उनके दोस्तों ने मीडिया से लड़ाई की। एल्विश यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें साफ नजर आ रहा था कि एल्विश यादव ने वहां मारपीट की थी। इस मामले के बाद भी एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ जड़ा था। एल्विश यादव का कहना था कि अगर कोई मां बहन की गाली देगा, तो मैं छोड़ूंगा नहीं। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।


एल्विश यादव ने फिर की मारपीट

अब एक बार फिर एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सेक्टर-53 स्थित साउथ प्वाइंट मॉल में सागर ठाकुर उर्फ ‘मैक्सटर्न’ नाम के यूट्यूबर के साथ एल्विश यादव और उसके साथी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने सेक्टर-53 थाने में आईपीसी की धारा 149, 147, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में एल्विश यादव को आरोपी बनाया है। हालांकि, वीडियो में साफ दिख रहा है कि एल्विश यादव किस तरह से सागर ठाकुर के साथ मारपीट कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी अभी तक पुलिस ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है और अब भी हमारा सवाल है आखिर क्यों?

क्यों एल्विश के हर मामले को पुलिस कर रही रफा-दफा?

ये एक बहुत बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों हर बार पुलिस एल्विश यादव के हर मामले को रफा-दफा कर रही है? आखिर इसके पीछे क्या वजह है? क्या एल्विश यादव के सिर पर किसी का हाथ है? ये बहुत से सवाल है जो लोगों के मन में बार-बार उठ रहे हैं। देखिए ये कहना तो बिल्कुल गलत नहीं होगा कि एल्विश यादव के पास पैसे के साथ-साथ पावर भी है और शायद इसी पावर की वजह से वह हर बार इस तरह की हरकत करने के बाद भी बच जाते हैं। खबरों की मानें, तो एल्विश यादव के सिर पर कुछ पावरफुल राजनेताओं का भी हाथ है, जो उन्हें हर मामले से बचा लेता है। वैसे आपके इस पर क्या विचार हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं!



\
Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story