TRENDING TAGS :
Elvish Yadav का जेल में पहला दिन कैसा कटा? नहीं मिली कोई सुविधा
Elvish Yadav Arrested: यूट्यूबर व 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव इस वक्त जेल में हैं। आइए जानते हैं जेल में उनका पहला दिन कैसा गुजरा?
Elvish Yadav Arrested (Image Credit: Social Media)
Elvish Yadav Arrested: फेमस यूट्यूबर व 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव को 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद जेल में उनकी पहले दिन और रात के बारे में जानकारी सामने आई है। दरअसल, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को सांप के जहर की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं एल्विश ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है। अब इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि एल्विश की जेल में पहली रात बहुत खराब गुजरी है।
कैसा गुजरा एल्विश यादव का जेल में पहला दिन?
खबरों की मानें, तो एल्विश यादव के साथ बाकी कैदियों की तरह ही व्यवहार किया गया था। उन्हें बाकी कैदियों के समान ही खाना दिया गया था और उनके इस्तेमाल के लिए तीन कंबल दिए गए थे। बता दें कि एल्विश को कल शाम 6:06 पर हाई सिक्योरिटी के बीच जेल में दाखिल किया गया था। एल्विश के एक सेलिब्रिटी होने के नाते जेल में काफी एतिहातन बरती जा रही है और उनको हाई सिक्योरिटी के बीच रखा गया है। साथ ही उनकी सुरक्षा में एक हेड वार्डर और दो वार्डर तैनात किए गए हैं, जिससे कोई कैदी उनसे मिल ना पाए। उन्होंने रात में पूड़ी, सब्जी और हलवा खाया। ये भी बताया जा रहा है कि जेल में एल्विश को पहली रात नींद नहीं आई। वे पूरी रात बेचैन थे और रात का ज्यादातर समय जागते हुए बिताया।
एल्विश यादव ने कबूला अपना सच
खबरों के अनुसार, एल्विश यादव ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि नवंबर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ उनका संपर्क था और उनसे जान-पहचान भी थी। दरअसल, कुछ महीने पहले एल्विश को एक रेव पार्टी में देखा गया था, जहां वह अपने दोस्तों के साथ कथित रूप से दुर्लभ सांपों को गले में डालकर डांस-पार्टी कर रहा था। बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत केस दर्ज की है। इस कानून के तहत तब कार्रवाई की जाती है, जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो या मामला ड्रग्स की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। बता दें कि इस कानून के तहत सजा पाने वाले दोषी को जमानत मिलना आसान नहीं होता है।
क्या है ये पूरा मामला?
ये मामला साल 2023 का है, जब नोएडा पुलिस ने सांप का जहर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। यह कार्रवाई पीपल फॉर एनिमल संस्था के गौरव गुप्ता की शिकायत पर हुई थी। गौरव ने यह आरोप लगाया था कि नोएडा की रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है और उनके साथ वीडियो बनाया जाता है। इस शिकायत के आधार पर ही ड्रग्स डिपार्टमेंट ने वन विभाग के साथ सेक्टर 51 के एक बैक्वेट हॉल पर छापेमारी की थी। इस दौरान रविनाथ, राहुल, टीटूनाथ और जयकरन नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।