×

Elvish Yadav Video Viral: लवकेश कटारिया के इस हरकत पर भड़के एल्विश यादव, वीडियो हुआ वायरल

Elvish Yadav Viral Video: एल्विश यादव और उनके दोस्तों के बीच अनबन की खबरें हुई तेज, सोशल मीडिया पर अपने दोस्त पर भड़के बिग बॉस ओटीटी 3 फेम शिवानी कुमारी से माफी मांगने पर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 13 Aug 2024 3:29 PM IST
Elvish Yadav Getting Angry On Lakhsay And Lovekesh Kataria Video Viral
X

Elvish Yadav Getting Angry On Lakhsay And Lovekesh Kataria Video Viral (Image- Social Media)

Elvish Yadav Viral Video On Instagram: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन का हिस्सा एल्विश यादव (Elvish Yadav) के दोस्त और यूट्यूबर Lovekesh Kataria बने थे। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि इनके बीच सबकुछ सहीं नहीं चल रहा है। तो वहीं अब एल्विश यादव के साथ लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एल्विश यादव लवकेश कटारिया का मजाक उड़ाते हुए नजर आए थे। जिसके बाद लवकेश कटारिया के गर्लफ्रेंड (Lovekesh Kataria Girlfriend) के ऊपर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने व्लॉग में Elvish Yadav को छपरी बोला था। तो वहीं अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) का एक और वीडियो हुआ वायरल

दोस्त पर भड़के एल्विश यादव वीडियो हुआ वायरल (Elvish Yadav Getting Angry On Lakhsay And Lovekesh Kataria Video Viral)-


एल्विश यादव (Elvish Yadav) और लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) काफी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन इस समय दोनों के बीच सबकुछ सहीं नहीं चल रहा है। लवकेश कटारिया इस समय बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के घर पहुँचे हैं। जहाँ उन्होंने शिवानी से राखी बंधवाई और उन्हें गोल्ड की ईयररिंग किया गिफ्ट तो वहीं शिवानी कुमारी के साथ काफी सारे व्लॉग बनाए और उनके साथ टाइम स्पेंड किया। इसके अलावा लवकेश कटारिया के साथ उनके दोस्त लक्ष्य भी गए थे। जिन्होंने शिवानी कुमारी के बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में रहने पर उनके बारे में बाहर कुछ कह दिया था। जिसकी वजह से जब शिवानी कुमारी के घर लक्ष्य गए तो उन्होंने कहा कि आपने मेरे बारे में गलत बोला है। जिसपर लक्ष्य ्माफी मांगते हैं तो वहीं शिवानी बोलती हैं। कि ये हमसे माफी मांग रहे हैं। अब इनको मांफ करना है या नहीं ये तो हमारी जनता ही करेगी।

जिसके बाद Elvish Yadav को जब ये पता चला तो उन्होंने एक वीडियो बनाया और लक्ष्य (Lakhsay) को जमकर सुनाया बोले कि-तूने क्यों शिवानी कुमारी से माँफी मांगी। जिसपर लक्ष्य बोलते हैं कि भाई किसी के घर जाओ और कोई कुछ कहता है तो मांगना पड़ेगा। जिसपर Elvish Yadav बोलते हैं कि तुझे किसने बोला था। वहाँ पर जाने को लक्ष्य ने कहा कि कटारिया के साथ गया था। जिसपर Elvish Yadav कहते हैं कि कटारिया को बुलाया था। ना तुझे नहीं फिर क्यों गया तू पूरा वीडियो आप यहाँ देख सकते हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story