×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Elvish Yadav के साथ वैष्णो देवी में हुआ बड़ा हादसा, वीडियो हुआ वायरल

Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव हाल ही में वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे, जहां उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 23 Dec 2023 9:13 AM IST
Elvish Yadav
X

Elvish Yadav (Image Credit: Social Media)

Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर बनने के बाद से यूट्यूबर एल्विश यादव काफी चर्चा में है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। पहले जहां नोएडा के स्नेक वेनम मामले में एल्विश यादव का नाम सामने आया था, तो वहीं अब एल्विश यादव के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यूट्यूबर हाल ही में वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे, जहां उनके साथ ये कांड हुआ है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

एल्विश यादव संग हुआ बड़ा हादसा

दरअसल, एल्विश यादव का वैष्णो देवी माता के दर्शन के दौरान लोकल लोगों से लड़ने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एल्विश भीड़ में घिरे हुए और लगभग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एल्विश और राघव भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं। कुछ लोग उनका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए भी नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने एल्विश और राघव से उसके साथ तस्वीरें लेने के लिए कहा था, लेकिन दोनों ने मना कर दिया। इस बात से वह शख्स गुस्सा हो गया और उसने राघव का कॉलर पकड़ लिया, जबकि यूट्यूबर वहां से भाग गए।

नोएडा के स्नेक मामले में फंसे थे एल्विश

इससे पहले, एल्विश यादव नोएडा में स्नेक वेनम मामले को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। यह सब एक एफआईआर से शुरू हुआ था। दरअसल, एल्विश के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी, क्योंकि उनका नाम एक रेव पार्टी में जुड़ा था जहां सांप और जहर पाया गया था और बाद में राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप भी लगाया था। एल्विश को हाल ही में मामले के सिलसिले में राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर भी रोका गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया था। इस मामले को लेकर उनसे पूछताछ भी की गई थी।


एल्विश यादव ने मामले में दी थी सफाई

हालांकि, एल्विश यादव ने इन सभी आरोपों पर सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं, फेक है और एक प्रतिशत भी उन खबरों में सच्चाई नहीं है। एल्विशन ने ये भी कहा था कि वह मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।



\
Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story