×

अब इस ब्रा़ंड के प्रोडक्ट को बेचने के लिए करेंगे प्रचार, टाइगर सलमान

suman
Published on: 3 Jan 2018 6:37 AM IST
अब इस ब्रा़ंड के प्रोडक्ट को बेचने के लिए करेंगे प्रचार, टाइगर सलमान
X

मुंबईः एफएमसीजी(FMCG )कंपनी इमामी लिमिटेड ने अपने ईडीबल ऑयल ब्रांड्स के विज्ञापनों के लिए बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान के साथ करार किया है। इमामी का लक्ष्य पूर्वोत्तर भारत के बाहर के मार्केट्स में इन ब्रांड्स को स्थापित करना है। इस ग्रुप में सलमान मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ शामिल हो गए हैं। इमामी के तीन ब्रांड- इमामी हेल्थी एंड टेस्टी, हिमानी बेस्ट च्वॉइस और रसोई हैं। सलमान का इस ग्रुप के साथ बना नया विज्ञापन जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसे ऑप्टिक्स इंक के जरिए बनाया गया है और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।

यह पढ़े...फैंस को भाया किंग खान की नई फिल्म का टीजर, क्या आपने देखा?

इस बारे में इमामी ग्रुप के निदेशक आदित्य वर्धान अग्रवाल ने कहा, 'सलमान के फैंस की संख्या बहुत बड़ी है, जो उनकी फिल्मों-'किक', 'दबंग', 'टाइगर जिंदा है' और 'बजरंगी भाईजान' से और भी बढ़ गई है। हमें लगता है कि वो अमिताभ के बाद इस स्पॉन्सरशिप में शामिल होने वाले सबसे सही व्यक्ति है। वो हमारे ब्रांड को सही ढंग से लोगों को तक पहुंचाएंगे।' इमामी ब्रांड का प्रचार शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर जैसे कलाकार कर चुके हैं।



suman

suman

Next Story