×

OMG: तो इसलिए अपने बारे में लोगों के पोस्ट नहीं पढ़तीं एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क

By
Published on: 18 July 2017 2:05 PM IST
OMG: तो इसलिए अपने बारे में लोगों के पोस्ट नहीं पढ़तीं एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क
X

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री एमिलिया क्लार्क ने एक 'नियम' बनाया है, जिसके तहत वह अपने बारे में लिखी लोगों की पोस्ट नहीं पढ़तीं क्योंकि वह अपने बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं पढ़ना चाहतीं।

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लार्क ने इवेंट मैगजीन को बताया, "मैं कभी इंटरनेट नहीं देखती। मेरा एक नियम है : मैं खुद को गूगल नहीं करती। मैं सोशल मीडिया पर हूं, लेकिन मैं वह सब नहीं देखती जिसमें लोग मुझे टैग करते हैं, क्योंकि इससे मैं परेशान हो जाती हूं। अगर आप मुझे नापसंद करते हैं, तो मुझे यह नहीं जानना।"

क्लार्क ने कहा, "मैं खुद को स्क्रीन पर नहीं देखना चाहती, इसलिए मैं उससे काफी दूर रहती हूं और अगर कभी कोई बहुत अच्छा कहता है या कुछ अच्छा होता है तो कोई न कोई मुझे इसके बारे में बता देता है। और अगर कुछ बुरा होता है, तो मेरी मां शायद मुझे बता देंगी..।"



Next Story