×

'आवारापन' को लेकर इमोशनल हुए इमरान हाशमी, कुछ इस तरह शेयर की यादें

By
Published on: 30 Jun 2017 10:22 AM IST
आवारापन को लेकर इमोशनल हुए इमरान हाशमी, कुछ इस तरह शेयर की यादें
X

मुंबई: फिल्म 'आवारापन' की रिलीज के गुरुवार को 10 साल पूरे होने पर अभिनेता इमरान हाशमी यादों में खो गए और भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि अपराध पर आधारित और रोमांच से भरपूर यह फिल्म उनके लिए खास है। उन्होंने ट्वीट किया, "एक फिल्म जिसने सभी के दिलों को छुआ। प्यार, दोस्ती, वफादारी.पूरी टीम के लिए मील का पत्थर। 'आवारापन' के 10 साल।"



मोहित सूरी निर्देशित 'आवारापन' में इमरान एक ऐसे अपराधी बने हैं, जो एक लड़की के प्यार में पड़कर अच्छे रास्ते पर चलने की कोशिश करता है।

आगे की स्लाइड में देखिए इमरान की शेयर की हुई और भी यादें



आगे की स्लाइड में देखिए इमरान की शेयर की हुई और भी यादें





Next Story