TRENDING TAGS :
Awarapan 2 Song: इमरान हाशमी की आवारापन 2 में होंगे बेहतरीन गाने, एक्टर ने खुद किया खुलासा
Emraan Hashmi Film Awarapan 2 Song: आवारापन 2 के गानों पर इमरान हाशमी ने अपडेट दिया है, आइए बताते हैं।
Emraan Hashmi Film Awarapan 2 Song
Emraan Hashmi Film Awarapan 2 Song: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म ग्राउंड जीरो के प्रमोशन में व्यस्त चल रहें हैं, इमरान हाशमी की ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित भी हैं। ग्राउंड जीरो के साथ ही इमरान हाशमी अपनी फिल्म आवारापन 2 की वजह से भी चर्चाओं में हैं, जी हां! इमरान हाशमी की इस फिल्म की अनाउंसमेंट उनके जन्मदिन पर की गई थी और अब आवारापन 2 के गानों पर इमरान हाशमी ने अपडेट दिया है, आइए बताते हैं।
आवारापन 2 सॉन्ग्स (Film Awarapan 2 Song List)
इमरान हाशमी अपने फैंस के बीच सीरियल किसर के नाम से भी बेहद मशहूर हैं, वहीं उनकी फिल्मों के गाने आज भी दर्शकों के पसंदीदा हैं, जी हां! इमरान हाशमी के फिल्मों के गानों की बात ही कुछ और होती है, उस तरह के गाने अब सुनने को नहीं मिलते हैं, इमरान हाशमी की पुरानी फिल्मों के गाने आज भी ट्रेंड करते हैं, वहीं अब उन्होंने अपने फैंस को एक जबरदस्त न्यूज दी है, जी हां! इमरान हाशमी ने अपनी आने वाली फिल्म आवारापन 2 के गानों से जुड़ा एक अपडेट दिया है, जिसे सुन फैंस खुश हो उठेंगे।
इमरान हाशमी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी फिल्म आवारापन 2 के गाने शानदार होने वाले हैं, जी हां! दर्शकों को वहीं मेलोडी सुनने को मिलेगी, जो अब खो चुकी है। आवारापन 2 फिल्म में बेहतरीन गाने होंगे, बिल्कुल 20 दशक के अनुसार, जो एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करेंगे।
कब रिलीज होगी आवारापन 2 (Film Awarapan 2 Release Date)
इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन 2 की रिलीज डेट की अनाउंस कर दी गई है, जी हां! फिल्म अगले साल यानी 2026 में 3 अप्रैल को रिलीज होगी। इमरान हाशमी के साथ फिल्म में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, इससे जुड़ी अपडेट सामने नहीं आई है, बता दें कि आवारापन के पहले पार्ट में इमरान हाशमी के ऑपोजिट श्रिया सरन मुख्य भूमिका में थी, अब देखना होगा कि मेकर्स आवारापन 2 के लिए किसे अप्रोच करते हैं।