TRENDING TAGS :
Ground Zero Release Date: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो की रिलीज डेट आई सामने
Ground Zero Release Date: फरहान अख्तर की मिलिट्री थ्रिलर ग्राउंड जीरो जिसमें इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं, रिलीज डेट आई सामने
Ground Zero Release Date (Image Credit- Social Media)
Ground Zero Movie Update: फरहान अख्तर ककी एक्सेल एंटरटेंनमेंट द्वारा निर्मित एक सैन्य थ्रिलर ग्राउंड जीरों में एक नई चुनौती लेने के लिए तैयार हैं। पिछले साल मार्च में घोषित ग्राउंड जीरों में इमरान हाशमी पहली बार भारतीय सेना के अधिकारी की भूमिका में हैं। फैंस उनको इस रूप में देखने के लिए बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं फिल्म की रिलीज डेट पर आया अपडेट
इमरान हाशमी ग्राउंड जीरो रिलीज डेट (Emraan Hashmi Movie Ground Zero Release Date)-
टाइगर 3 जोकि 2023 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में इमरान हाशमी के किरदार ने दर्शकों को काफी प्रभावित करा था। अब एक बार फिर से इमरान हाशमी फरहान अख्तर की फिल्म ग्राउंड जीरो में नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होने को तैयार है। इसमें इमरान हाशमी बिल्कुल अलग भूमिका में नजर आएंगे। आने वाले दिनों में फिल्म के रिलीज की तारीख को आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।
तेजस प्रभास और विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित यह फिल्म बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ पर दुबे की कहानी पर आधारित है, जिसका किरदार हाशमी ने निभाया है। कहानी उच्च जोखिम वाले सैन्य अभियानों के दौरान सेट की गई हैं। यह हाशमी को एक ऐसे किरदार में दिखाती है जिसके लिए गहरी भावनात्मक शक्ति और लचीलापन की आवश्यकता होती हैं।
Ground Zero Movie में जोया हुसैन, साईं ताम्हणकर, मुकेश तिवारी, रॉकी रैना, दीपक परमेश और ललित प्रभाकर जैसे दमदार कलाकार भी हैं। संचित गुप्ता और प्रियदर्शी श्रीवास्तव द्वारा लिखित यह फिल्म एक्शन से भरपूर दृश्यों और दमदार अभिनय का वादा करती है।
ग्राउंड जीरो के अलावा इमरान हाशमी के पास अन्य रोमांचक परियोजनाएं भी हैं। यह आखिरी बार सारा अली खान के साथ ऐ वतन मेरे वतन में नजर आए थे। जहाँ उन्होंने राम मनोहर लोहिया की भूमिका निभाई थी। वह एक वेब सीरीज शोटाइम में भी नजर आए थे। अब अभिनेता पवन कल्याण अभिनीत फिल्म ओजी के साथ अपने तेलुगु डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। इसे पिछले साल रिलीज होने की उम्मीद थी। लेकिन प्रोडक्शन में देरी के कारण ओजी अब 2025 में रिलीज होगी। इमरान हाशमी की एक अन्य साउथ फिल्म गुडचारी 2 में भी अभिनय करेंगे।