×

VIDEO: इमरान हाशमी के बेटे अयान ने दिया ‘SAVE THE TIGER’ का संदेश

shalini
Published on: 29 July 2016 3:38 PM IST
VIDEO: इमरान हाशमी के बेटे अयान ने दिया ‘SAVE THE TIGER’ का संदेश
X

मुंबई: आज इंटरनेशनल टाइगर डे है। पूरी दुनिया में लोगों को सेव टाइगर का संदेश दिया जा रहा है। इस मामले में बॉलीवुड के बच्चे भी कम नहीं हैं। बता दें कि एक्टर इमरान हाशमी के बेटे अयान ने पहली बार कैमरा फेस किया है और अपनी पहली स्क्रीनिंग में ही वह लोगों को “सेव टाइगर” का संदेश देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडिओ में इमरान के बेटे अयान दूसरे बच्चों के साथ जानवरों और एनवायरमेंट को बचाने पर जोर दे रहे हैं।

क्या कहना है इमरान हाशमी का

बता दें कि यह वीडिओ खुद इमरान हाश्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और उन्होंने साथ में लिखा है कि “अयान ने 6 साल की एज में पहली बार कैमरे को फेस किया है। ठीक उसी एज में, जिसमे मैंने किया था।”

किसने बनाया इस शॉर्ट फिल्म को

इस शोर्ट फिल्म को एक्ट्रेस दिया मिर्जा की कंपनी ‘बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने बनाया है। इंटरनेशनल टाइगर डे के मौके पर बनाए गए इस वीडिओ का उद्देश्य एनवायरमेंट और टाइगर को बचाने का संदेश फैलाना है।



shalini

shalini

Next Story