×

Entertaiment : हॉलीवुड के ताकतवर प्रोड्यूसर वाइनस्टीन हो गए कंगाल

seema
Published on: 9 March 2018 3:09 PM IST
Entertaiment : हॉलीवुड के ताकतवर प्रोड्यूसर वाइनस्टीन हो गए कंगाल
X

मुंबई : कभी हॉलीवुड के ताकतवर निर्माताओं में शुमार रहे हार्वी वाइनस्टीन आज कंगाली की कगार पर खड़े हैं। 'द न्यूयॉर्क स्टूडियो के सह-संस्थापक वाइनस्टीन ने अब ख़ुद को दिवालिया घोषित करने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक निवेशक समूह को संपत्ति बेचे जाने की बातचीत विफल होने के बाद वो ख़ुद को दिवालिया घोषित कर सकते हैं। संपत्ति बेचने की चर्चाओं पर विराम दो हफ्ते पहले लगा था जब न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने वाइनस्टीन की कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। हॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों ने वाइनस्टीन के साथ अपने बुरे अनुभव साझा किए हैं। अमरीकी अख़बारों में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के निदेशक मंडल ने कहा है, नौकरियां और संपत्ति बचाने के लिए द वाइनस्टीन कंपनी बेचने की प्रक्रिया में जुटी है।

यह भी पढ़े : नुसरत के साथ ‘प्यार के पंचमाने’ पर ये क्या बोल पड़े कार्तिक आर्यन, कहा- प्यार जैसा….

कंपनी के खिलाफ दायर मुकदमे में ये आरोप लगाए गए हैं कि वाइनस्टीन ने कई सालों तक अपनी महिलाकर्मियों का यौन शोषण किया और उन्हें हत्या तक की धमकी दी। वाइनस्टीन के भाई रॉबर्ट सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप हैं कि वे कर्मियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकने में असफल रहे। उन पर ये भी आरोप हैं कि पुख्ता सबूत के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल एरिक स्नीडरमैन कोशिश कर रहे हैं कि अदालत से पीडि़ताओं के लिए कुछ हर्जाना और जुर्माना भी दिलवा सकें। उनके खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन की पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

हार्वी वाइनस्टीन हॉलीवुड के एक चर्चित प्रोड्यूसर हैं। 65 वर्षीय वाइनस्टीन 'पल्प फिक्शन' और 'क्लक्र्स' जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाली कंपनी मीरामैक्स के सह-संस्थापक हैं। उन्हें 'शेक्सपियर' इन लव बनाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है। ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए उन्हें 2004 में ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) की मानद उपाधि भी दी गई थी।

seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story