×

Entertainment : सनी लियोनी के गाने पर ठुमके लगाते नजर आईं अर्शी खान

seema
Published on: 9 March 2018 2:58 PM IST
Entertainment : सनी लियोनी के गाने पर ठुमके लगाते नजर आईं अर्शी खान
X

मुंबई : अर्शी खान बिग बॉस सीजन 11 में सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक थी। पूरे शो के दौरान उन्होंने गेम को बहुत ही चालाकी से खेला और देखते ही देखते अन्य कंटेस्टेंट को पछाड़कर दर्शकों की पसंदीदा बन गई थीं। इसी के चलते जब वह बाहर हुई तो दर्शकों ने उन्हें शो में वापस लाने के लिए आवाज उठाई थीं।

यह भी पढ़े : एक बार फिर कपिल शर्मा ने दिखाई ‘गुत्थी’ को पीठ, बदले में मिला ऐसा जवाब कि….

दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली अर्शी खान अब टीवी शो 'इश्क में मरजावां में सनी लियोनी के गाने पर ठुमके लगाती नजर आएंगी।'इश्क में मरजावां सीरियल में अर्जुन बिजलानी और अलीशा पनवल लीड रोल में है। इसमें अलीशा आरोही और तारा का डबल रोल निभा रही हैं। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि इस सीरियल में कैमियो रोल के अलावा अर्शी 'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग और 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में नजर आ सकती हैं।

seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story